Alyssa Healy out from Big Bash League: वर्ल्ड कप 2023 का आधे से ज्यादा सफर तय हो चुका है जबकि आने वाले अहम मुकाबले अभी खेले जाने बाकी हैं. इस बीच क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है. एक स्टार क्रिकेटर इंजर्ड होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. दरअसल, यह खबर विमेंस बिग बैश लीग से सामने आई है. सिडनी सिक्सर्स की एक स्टार बल्लेबाज फिंगर इंजरी के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
ये स्टार क्रिकेटर हुई बाहरऑस्ट्रेलिया नेशनल क्रिकेट टीम और सिडनी सिक्सर्स की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली उंगली की चोट के कारण विमेंस बिग बैश लीग के बचे हुए पूरे सीजन से बाहर हो गई हैं. बता दें कि अपने दो Staffordshire bull terrier पिल्लों को अलग करने की कोशिश करते हुए उनके एक उंगली में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें सर्जरी करनी पड़ी. अब वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.
वापसी को लेकर दिया ये बयान
एलिसा हीली ने वापसी को लेकर कहा, ‘यह अच्छी खबर नहीं है. मैं विमेंस बिग बैश लीग में खेलना पसंद करती हूं और मैं सिडनी सिक्सर्स टीम को भी पसंद करती हूं. लेकिन मेरा फोकस इस समय पूरी तरह से खुद को ठीक करने पर और सही समय पर वापसी करने पर है.’ उन्होंने टीम को लेकर आगे कहा, ‘मैं टीम के खिलाड़ियों के साथ समय बिताना जारी रखूंगी और जितना हो सके उतनी मदद भी करूंगी. मुझे आगे के मुकाबले देखने में मजा आएगा क्योंकि टूर्नामेंट काफी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है.’
सातवें नंबर पर हैं टीम
सिडनी सिक्सर्स टीम की बात करें तो टीम अभी पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. अभी तक खेले गए 3 मैचों में टीम एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है. लगातार तीन मुकाबलों में जीत दर्ज कर ब्रिसबेन हीट की टीम 6 अंकों के साथ टॉप पर है, जबकि सिडनी थंडर की टीम 2 मैचों में 2 जीत के साथ दूसरे पायदान पर है.