Will Pucovski News : क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है. 26 साल की उम्र में एक टैलेंटेड बल्लेबाज के करियर पर ब्रेक लग गया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज विल पुकोस्की ने अपना क्रिकेट करियर खत्म करने का फैसला ले लिया है. पुकोस्की को मेडिकल कारणों के चलते यह बड़ा फैसला लेना पड़ा. भारत के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले पुकोस्की 1 ही मैच खेल पाए. अब उन्हें परिस्थितियों से मजबूर अपने क्रिकेट करियर पर ब्रेक लगाना पड़ रहा है. आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है.
13 बार सिर में लगी गेंद
विल पुकोस्की की किस्मत इतनी खराब रही कि बल्लेबाजी करते हुए उन्हें हेलमेट पर 13 बार गेंदें लगीं. इसी साल मार्च में उन्हें हेलमेट पर गेंद लगी थी और कनकशन का शिकार हुए. इसके बाद उनके मेडिकल पैनल ने संन्यास लेने की सलाह दी. रिपोर्ट्स की मानें तो पुकोस्की को मेडिकल पैनल ने तीन महीने पहले ही संन्यास लेने की सलाह दी थी. पुकोस्की के साथी खिलाड़ियों के लिए उनके संन्यास की खबर हैरान करने वाली नहीं थी, क्योंकि वह यह बल्लेबाज पूरे प्री-सीजन ट्रेनिंग सेशन का हिस्सा नहीं रहा.