हार्ट अटैक एक गंभीर और जानलेवा समस्या है. भारत में तीन दशक में दिल की बीमारी से मरने वालों की संख्या दोगुनी (1990 में 22 लाख और 2020 में 47 लाख) हो गई है. फ्लू के कुछ लक्षण आपको हार्ट अटैक के संकेत देते हैं. कई बार लोग हार्ट अटैक के लक्षणों को फ्लू के लक्षण समझकर नजरअंदाज कर देते हैं. फ्लू में तेज बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, खांसी, गले में खराश, थकान, जी मिचलाना और अन्य गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं हो सकती है. वहीं, हार्ट अटैक में भी उल्टी, जी मिचलाना जैसे लक्षण दिख पड़ सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ अन्य लक्षण के बारे में जिन्हें देखकर आप कंफ्यूज हो सकते हैं कि ये नॉर्मल फ्लू है या हार्ट अटैक.
चक्कर आनाफ्लू और हार्ट अटैक में चक्कर आना जैसी स्थिति हो सकती है. इसके साथ ही आपको सिर में दर्द बना रहता है. फ्लू का इलाज तो आप घर पर भी कर सकते हैं, लेकिन अगर ये हार्ट अटैक का लक्षण हुआ तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. यदि आपको नहीं समझ में आए तो हार्ट अटैक के अन्य लक्षण है- सांस की तकलीफ, सीने में दर्द या बार-बार थकान,
थकानबहुत से कारण की वजह से थकान महसूस हो सकती है. लेकिन ज्यादा थकान हार्ट अटैक का मुख्य कारण है. हार्ट अटैक की वजह से ज्यादा स्ट्रेस महसूस होता है. वहीं, फ्लू के दौरान थकान ,सांस लेने में तकलीफ जैसी परेशानी हो सकती है. अगर ज्यादा थकान महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
सांस में तकलीफफ्लू में सांस लेने में तकलीफ महसूस हो सकती है. इसके साथ सीने में दर्द, चक्कर आना जैसी दिक्कतें हार्ट अटैक के समय भी दिखाई पड़ते हैं.
अधिक पसीना आनाज्यादा पसीना आने की समस्या भी हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है. इसके साथ, अगर सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ और धड़कन बढ़ने के बाद ठंडा पसीना आता है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. ठंड लगना या ठंडा पसीना फ्लू का भी संकेत हो सकता है. दिल के खतरे को कम करने के लिए अपनी लाइफस्टाइल को ठीक रखना बेहद जरूरी है.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.