Health Tips: ये 3 चमत्कारी पौधे करते हैं बहुत तिकड़म…मिनटों में बना देंगे ताकतवर, कैंसर जैसी कई बीमारियों के दुश्मन!

admin

बुंदेलखंड के जंगलों में नहीं लगेगी लॉस एंजलिस जैसी आग... जानें कैसे?

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 18, 2025, 16:01 ISTHealth Tips: चमत्कारी पौधे कई सारी बीमारियों को ठीक कर सकते हैं. ऐसे ही 3 पौधों के फायदों के बारे में डॉक्टर ने लोकल 18 को बताया.X

एलोवेरा औषधि हाइलाइट्सएलोवेरा कैंसर को रोकने में सहायक होता है.शकरकंद आंतों की सूजन और कैंसर के लिए फायदेमंद है.बबूल की छाल जोड़ों के दर्द में राहत देती है.Health Tips: हमारा अनियमित खानपान हमारे शरीर को अस्वस्थ बना रहा है. ऐसे में हम दवाओं का सेवन करते-करते इतने आदी हो जा रहे हैं की दवाई हमारे शरीर को खोखला बना दे रही हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि दवाई से ज्यादा फायदा औषधीय पौधों में होता है. औषधीय पौधे शरीर में असीमित ताकत और ऊर्जा का भंडार देते हैं, जिससे हमारा शरीर जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाता है. कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिसे ग्रसित हो जाने के बाद हम काफी परेशान हो जाते हैं. ऐसे में उन बीमारियों से हम दूर हो सकते हैं.

एक्सपर्ट डॉक्टर मनोज तिवारी ने बताया की औषधीय पौधे में ऐसी असीमित ताकत होती है जो शरीर को स्वस्थ रखने में मददगार होती है. शरीर में असीमित ऊर्जा का भंडार देती हैं. इसके अलावा अक्सर आदमी अनिद्रा थकान और कब्ज की समस्या से परेशान होता है. यह समस्या भी व्यक्ति को औषधीय पौधे के सेवन से नहीं होती.

एलोवेरा के पौधों के फायदेएलोवेरा का पौधा कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी को रोकने में सक्षम होता है. इसमें ऐसे तत्व होते हैं जो कैंसर के खतरे को काम करते हैं और कैंसर को दूर भगाने में सहायक होते हैं. एलोवेरा का जूस और एलोवेरा का सेवन शरीर के लिए फायदेमंद होता है.

शकरकंद के फायदे शकरकंद भी कैंसर और आंतों में सूजन के लिए सहायक माना जाता है. शकरकंद का सेवन शरीर को स्वस्थ रखता है और कीटाणुओं को खत्म कर शरीर में असीमित ऊर्जा का भंडार देता है.

इसे भी पढ़ें – पत्तों से लेकर छाल तक…इस पेड़ का हर हिस्सा है सेहत के लिए वरदान, त्वचा को भी बना देंगे बेदाग!

बबूल की छाल के फायदे जानें बबूल की छाल भी जोड़ों के दर्द के लिए सहायक मानी जाती है. जोड़ों के दर्द हो और आत में सूजन के लिए सहायक है. इसकी छाल और काढ़ा शरीर को स्वस्थ बनाने में एक अहम औषधि का काम करता है. इससे शरीर एकदम स्वस्थ रहती है और इससे कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते.
Location :Amethi,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :February 18, 2025, 15:58 ISThomelifestyleये 3 चमत्कारी पौधे करते हैं बहुत तिकड़म…मिनटों में बना देंगे ताकतवरDisclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

Source link