Health Tips: महिलाओं को मोटापे के कारण मां बनने में हो रही दिक्कत, पढ़ें एक्सपर्ट की राय

admin

Health Tips: महिलाओं को मोटापे के कारण मां बनने में हो रही दिक्कत, पढ़ें एक्सपर्ट की राय



रिपोर्ट: अभिषेक सिंह 

गोरखपुर. भारत में कुपोषण के कारण 50 फीसदी से अधिक महिलाएं कमजोर, बौने और जन्मजात बीमारियों से ग्रस्त बच्चों को जन्म दे रही हैं. साथ ही रक्त अल्पता की बीमारियों का सामना कर रही हैं. वहीं, देश के कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां महिलाओं के लिए मोटापा गंभीर शारीरिक और मानसिक समस्या बन रहा है. यानी महिलाओं को मोटापे की वजह से कई बीमारियां घेर रही हैं. इससे सबसे बड़ी दिक्कत मां बनने में हो रही है.10 में से तीन महिलाओं को यह समस्या है. दरअसल मोटापे की वजह से महिलाएं देर से गर्भधारण करती हैं.

वहीं, गोरखपुर जिले की हर चौथी महिला मोटापे की चपेट में है. इसके अलावा हर चौथी किशोरी और महिला का वजन निर्धारित मानक से ज्यादा है. पांच साल पहले 15 से 49 वर्ष आयु वर्ग की 20 प्रतिशत महिलाएं मोटापे से परेशान थीं, अब यह बढ़कर 23.3 प्रतिशत हो गया है. मोटापे के कारण महिलाओं को मां बनने में भी परेशानी हो रही है. बताया जा रहा है कि हर 10 में से तीन महिलाएं मोटापे की वजह से मां नहीं बन पा रही हैं.

आपके शहर से (गोरखपुर)

उत्तर प्रदेश

Dual Degree: छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस यूनिवर्सिटी में अब एक साथ मिलेंगी 2 डिग्री, जानें नियम

मेरठ : तेंदुआ घूम रहा शहर में, बच्चे कैद हैं घर में, रेस्क्यू अभियान में जुटी है वन विभाग की टीम

झांसी में लीजिए दिल्ली के मशहूर छोले कुल्चे का अद्भुत स्वाद, 10 साल से है ये फेमस ठीया

Mainpuri Bypoll 2022 Result: मुलायम सिंह यादव की विरासत संभालेंगी डिंपल, मैनपुरी में सपा को मिली बड़ी जीत

‘कुछ लोगों के खून में हिंसा…’ भाजपा सांसद साक्षी महाराज का विवादास्पद बयान

UP Byelection Result: रामपुर में भाजपा के आकाश ने ढहाया सपा का किला, खतौली में रालोद के मदन भैया जीते

रामपुर उपचुनाव: 20वें राउंड तक सपा के आसिम रजा ने बनाई थी बढ़त, आखिरी राउंड बीजेपी प्रत्याशी से 30 हजार वोट से हारे, जानें

Agra: शहीद विंग कमांडर पृथ्वी की शहादत को भूले आगरा के नेता और अधिकारी, माता-पिता के छलके आंसू

Khatauli By-Election Result: खतौली से आरएलडी के उम्मीदवार मदन भैया ने हासिल की जीत

Pre Wedding Shoot: झांसी की ये 4 लोकेशन प्री वेडिंग शूट के लिए बनीं हॉट स्‍पॉट, सुंदरता मोह लेगी मन

उत्तर प्रदेश

64 फीसदी गर्भवती महिलाएं हाईरिस्क की श्रेणी मेंइसका खुलासा राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) की पांचवीं रिपोर्ट में हुआ है. रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि मोटापे की वजह से गोरखपुर जिले की करीब 64 फीसदी गर्भवती महिलाएं हाईरिस्क की श्रेणी में है. मोटापे के कारण महिलाओं और पुरुषों में शुगर और रक्तचाप की समस्या तेजी से बढ़ा है. इसके अलावा अन्य कई बीमारियां भी उन्हें घेर रही हैं. एक तरफ महिलाओं में मोटापा बढ़ रहा है. वहीं, पांच साल से कम उम्र के बच्चों में मोटापा के मामले कम हुए हैं. एनएफएचएस-चार में यह 1.6 फीसदी था. जबकि एनएफएचएस-पांच में यह 1.3 फीसदी हो गया है, जो बच्चों की सेहत के लिए ठीक नहीं है.

मोटापे की वजह से शुगर का भी खतरानगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिविल लाइंस की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका ने बताया कि मोटापे की वजह से लोगों के खून में वसा का स्तर बढ़ने लगता है. इससे मांसपेशियों की कोशिकाओं में तनाव बढ़ जाता है. कोशिकाओं में रक्त का संचार कम होता है. इससे शरीर में तमाम तरह की परेशानियां होती हैं. चेहरे की रंगत बिगड़ने लगती है. शरीर के बाहरी हिस्सों में दाग भी पड़ जाते हैं. इनसे कार्डियोवस्कुलर और डायबिटीज टाइप-2 हो जाता है. मोटे लोगों में गाल ब्लैडर की पथरी, अर्थराइटिस, स्लीप एप्निया के साथ ही संतानहीनता का भी खतरा रहता है.

मां बनने के साथ कई बीमारियां भी घेर रहींडॉ. प्रियंका ने बताया कि महिलाओं में मोटापा की वजह से कई बीमारियां घेर रही हैं. सबसे बड़ी दिक्कत मां बनने में हो रही है. 10 में से तीन महिलाओं को यह समस्या है. मोटापे की वजह से महिलाएं देर से गर्भधारण करती हैं. अगर किसी तरह गर्भधारण हो भी जाता है, तो वह टिकता नहीं है. इसके साथ ही डॉ. प्रियंका ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि अभी हाल ही में एक सर्वे हुआ है.जिसमें ये खुलासा हुआ है कि कुछ महिलाएं तनावपूर्ण जीवन जी रही हैं. कुछ तो ऐसी हैं जो पढ़ाई करते-करते ओवर एज हो जाती हैं. जिससे उनके एक्टिविटी कम हो जाती हैं और उनमें हारमोंस डिक्रीज हो जाता है.

फिजिकल एक्टिविटी कम हो जाती हैडॉ. प्रियंका के मुताबिक, हारमोनियम थायराइड की वजह से भी महिलाएं मां नहीं बन पाती है. इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकतर उन महिलाओं में भी यह समस्याएं आ रही है जिनकी शादी ज्यादा उम्र में हो रही है. दरअसल ओवर एज हो जाने पर उनमें फिजिकल एक्टिविटी कम हो जाती है. जिससे वह मां नहीं बन पाती है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Female Health, Gorakhpur news, Health FacilitiesFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 16:39 IST



Source link