Health News: दस बजे दस मिनट स्लोगन के साथ संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारंभ, जानिए स्वास्थ्य विभाग की मंशा

admin

Health News: दस बजे दस मिनट स्लोगन के साथ संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारंभ, जानिए स्वास्थ्य विभाग की मंशा



रिपोर्ट : अमित सिंह

प्रयागराज : हर हफ्ते हर रविवार 10:00 बजे 10 मिनट मच्छर परिवार इसी स्लोगन के साथ जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया. स्लोगन का अर्थ यह हुआ कि हमें सप्ताह में एक बार अपने घर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना है. ऐसी जगह जहां मच्छरों के पनपने की संभावना अधिक होती है. वहां निश्चित तौर पर 10 मिनट तक जरूर ही सफाई करनी है .

हम हमेशा से ही देखते हैं कि कूलर, गमले, टायर मच्छरों की पसंदीदा जगह होती हैं .गर्मी के मौसम में इनके उत्थान की संभावना अधिक बढ़ जाती है. उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील सिंह ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों में जागरूकता फैलाना है . साथ ही ऐसे मरीजों की पहचान करना जो संचारी रोगों से पीड़ित हैं, उनका इलाज कराना है.

30 अप्रैल तक चलेगा अभियानइस अभियान के दौरान स्वास्थ विभाग की टीम घर-घर जाकर दस्तक देगी. 30 अप्रैल तक चलने वाले इस कार्यक्रम में गांव से लेकर शहरी इलाकों में तैनात आशा कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रहेगी. चंद्रशेखर आजाद पार्क के गेट के सामने हरी झंडी दिखाकर इस अभियान का शुभारंभ किया गया.

ऐसे फैलता है संचारी रोगसंचारी रोग ऐसे रोग हैं जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में या एक जानवर से एक व्यक्ति में, या एक सतह या भोजन से फैलते हैं. इसलिए सरकार प्रतिवर्ष अभियान चलाकर लोगों को इसके प्रति जागरूक करती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 02, 2023, 19:18 IST



Source link