Asparagus Plant Benefits: मेडिकल प्लांट्स के हेल्थ बेनेफिट के बारे में अवेयरनेस फैलाने के लिए गुरुवार को यूनियन मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर आयुष प्रतापराव जाधव ने एक स्पीशीज स्पेसिफिक पहल के तहत ‘शतावरी- बेहतर स्वास्थ्य के लिए’ मुहिम शुरू किया गाय है. शतावरी पौधे से कई स्वास्थ्य समस्याएं दूर होती है. इसके सेवन से स्ट्रेस और चिंता कम होती है, हार्ट हेल्थ बेहतर होता है, पाचन दुरुस्त होता है, त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद है, साथ ही इम्यूनिटी बूस्ट करने में भी मददगार है.
‘शतावरी- बेहतर स्वास्थ्य के लिए’ मुहिम की शुरुआत
प्रतापराव जाधव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, आज मैंने आयुष मिनिस्ट्री के अंदर नई दिल्ली में ‘शतावरी- बेहतर स्वास्थ्य के लिए’ मुहिम शुरू किया है. यह मुहिम महिलाओं के हेल्थ को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है, जो पंच प्रण लक्ष्य की दिशा में जरूरी कदम है. पिछले 10 सालों में आयुष मिनिस्ट्रीकी की ग्रोथ हुई है.
एग्रीकल्चर इकोनॉमी को बढ़ावा
नेशनल मेडिकल प्लांट बोर्ड की कोशिशों से पहले आंवला, मोरिंगा, गिलोय और अश्वगंधा पर भी अवेयरनेस चलाए गए हैं. शतावरी के मेडिकल महत्व और इसकी एग्रीकल्चर इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए नेशनल मेडिकल प्लांट बोर्ड ने 18.9 लाख रुपये की फाइनेंशियल मदद की है.
PM मोदी के लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश की
प्रतापराव जाधव ने 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताए गए पंच प्राण लक्ष्य को प्राप्त करने में शतावरी की प्रासंगिकता पर भी जोर दिया. प्रधानमंत्री ने 2047 में भारत के 100वें स्वतंत्रता दिवस तक देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने की परिकल्पना की है. इस मिशन के तहत, शतावरी के पौधे को भारत में महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए एक प्रमुख संसाधन के रूप में पहचाना गया है. यह नागरिकों के समग्र कल्याण के व्यापक लक्ष्य से जुड़ा हुआ है.
–आईएएनएस
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमें इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.