Health atm machine installed at eight community health centres in barabanki district

admin

Health atm machine installed at eight community health centres in barabanki district



रिपोर्ट : संजय यादव

Barabanki : बाराबंकी जिला लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है. जिले में ग्रामीणांचल के सरकारी अस्पतालों में हेल्थ एटीएम मशीन लगने से ग्रामीण लोगों को भी अब हाईटेक चिकित्सा सुविधा आसानी से उपलब्ध होने लगी है. जिले के आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हेल्थ एटीएम मशीन लगाई जा चुकी है.

हेल्थ एटीएम मशीन से 5 मिनट में मिलेगी रिपोर्ट

इससे गरीब तबके के लोगो को अब आसानी से मात्र 5 मिनट में 32 से अधिक प्रकार का हेल्थ चेकउप जैसे वजन, पल्स रेट, जैसी सामान्य जांच के साथ ही कार्डियक, ब्लड शुगर, बीपी, यूरिन, डेंगू, मलेरिया, हेपेटाइटिस, आर्थराइटिस प्रोफाइल, प्रेगनेंसी टेस्ट, टाइफाइड सहित अन्य महत्वपूर्ण जांचे नि:शुल्क उपलब्ध होने लगी है. तो वहीं ग्रामीण लोगों को जांच के लिए अब शहरों के चक्कर लगाने से छुटकारा भी मिल गया है.

मोबाइल पर मिलेगी जांच रिपोर्ट

मरीजों का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में इस तरह की हेल्थ एटीएम मशीन लगने से अब जांच के लिए अब जिला मुख्यालय या अन्य जिला नहीं जाना पड़ेंगा. बहुत कम समय मे ही सारी आवश्यक जाँचे मोबाइल मैसेज या प्रिंट आउट के माध्यम से मिल जा रही. जिससे ईलाजअब आसानी से मिल रहा है वही चेकअप कराने आए लोगों ने बताया यह सरकार की अच्छी पहेल है इस तरह की मशीन लगने से मात्र पांच मिनट में जांच हो जाती है. इससे हम लोगों को काफी फायदा होताहै औरसमय भी बचता है.

हेल्थ एटीएम से 32 प्रकार की जांचें होंगी

वहीं डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया की हेल्थ एटीएम मशीन लगने से 32प्रकार की जांचें हो जाती है. इससे लोगों को कहीं जानें की अब जरूरत नहीं सीएचसी पीएचसी में भी सुविधा चालू हो गई है. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी अपना चेकअप कम समय में आराम से करवा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : March 11, 2023, 21:12 IST



Source link