Head coach Gautam Gambhir will soon join Team India a big update came before the Adelaide Test | गुरु गंभीर का इंतजार…कब होगी हेड कोच की वापसी? एडिलेड टेस्ट से पहले आया बड़ा अपडेट

admin

Head coach Gautam Gambhir will soon join Team India a big update came before the Adelaide Test | गुरु गंभीर का इंतजार...कब होगी हेड कोच की वापसी? एडिलेड टेस्ट से पहले आया बड़ा अपडेट



India vs Australia Adelaide Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर को एडिलेड में होगा. यह मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा. इस डे-नाइट मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. मुख्य कोच गौतम गंभीर जल्द ही एडिलेड पहुंचने वाले हैं. वह पहले टेस्ट के बाद पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौट गए थे. टीम इंडिया ने उनकी गैरमौजूदगी में प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेला था.
पर्थ टेस्ट के बाद टीम से अलग हुए थे गंभीर
वॉर्म अप मैच खराब मौसम के कारण 46 ओवरों का हुआ ही था. टीम इंडिया ने इसमें बाजी मारी थी. गंभीर 26 नवंबर को पर्थ में भारतीय टीम से अलग हो गए थे जो पहले टेस्ट का निर्धारित अंतिम दिन था. भारत ने पहले टेस्ट में 295 रन से जीत दर्ज की थी. भारत सीरीज में 1-0 से आगे है. वह ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज में जीत चुका था. विराट कोहली की कप्तानी में 2018-19 और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में 2020-21 में जीत मिली थी. अब टीम इंडिया वहां सीरीज जीत की हैट्रिक लगाने उतरी है.
ये भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट में बदल जाएगी टीम इंडिया, प्लेइंग-11 में 2 दिग्गजों की होगी एंट्री, रोहित शर्मा नहीं करेंगे ओपनिंग?
प्लेइंग-11 ने बढ़ाई गंभीर की टेंशन
पांच मैच की सीरीज के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण नहीं खेल पाए थे. उनकी वापसी से भारतीय टीम को और मजबूती मिली है. अब प्लेइंग-11 को अंतिम रूप देना गंभीर की पहली प्राथमिकता होगी. गंभीर की अनुपस्थिति में उनके तीन भरोसेमंद साथियों अभिषेक नायर, रेयान टेन डोएशे और मोर्ने मोर्कल ने टीम की ट्रेनिंग और अभ्यास मैच की तैयारियों की देखरेख की. भारत प्रैक्टिस मैच में छह विकेट से जीता था.
ये भी पढ़ें: ​सोशल मीडिया पर ट्रोल होने वाला खिलाड़ी बना पाकिस्तान का नंबर-1 बॉलर, तोड़ दिया क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड
रोहित और शुभमन की वापसी
रोहित की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट में भारत की अगुवाई की थी. अब रोहित के आने और शुभमन गिल के भी प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में शानदार अर्धशतक के बाद गंभीर के लिए प्लेइंग-11 का चयन करना कठिन होगा. गिल ट्रेनिंग सत्र के दौरान अपने दाहिने अंगूठे में फ्रैक्चर के बाद पर्थ टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. भारतीय टीम सोमवार दोपहर कैनबरा से एडीलेड पहुंची और तीन अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी.
 



Source link