हाथरस में भगदड़ : अपनों की तलाश में पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों ने डाला डेरा, ADG ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

admin

हाथरस में भगदड़ : अपनों की तलाश में पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों ने डाला डेरा, ADG ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

आगरा : उत्तर प्रदेश के हाथरस के गांव फुलरई में सत्संग के दौरान मची भगदड़ की घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है. सूत्रों के अनुसार भगदड़ के दौरान अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. गौरतलब है कि सत्संग के समापन के बाद अचानक यह हादसा हुआ है.

सत्संग में शामिल लोगों के अनुसार दोपहर लगभग 12.30 बजे सत्संग समाप्त होने के बाद भीड़ को रोक दिया गया था और भोले बाबा को पीछे के दरवाज़े से निकाला जा रहा था. इससे अंदर दबाव बढ़ गया. सत्संग स्थल के पास एक गहरा गड्ढा था, जिसमें कुछ लोग गिरे तो भगदड़ मच गई. लोग एक-दूसरे को रौंदकर निकलते रहे. गड्ढे में गिरकर कई लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में लगभग 100 लोगों की मौत हुई है जबकि 200 से अधिक लोग घायल है जिनका इलाज हाथरस, एटा, अलीगढ़ और आगरा के अस्पताल में चल रहा है.

एत्मादपुर से 200 लोग हुए थे सत्संग में शामिलयह सत्संग नारायण साकार विश्व हरि भोले बाबा का बताया जा रहा है. इस सत्संग में हजारों की तादाद में लोग जुटे थे. अचानक सत्संग में भगदड़ मच गई. चारों ओर चीख-पुकार मचने लगी. कथित तौर पर बताया जा रहा है आगरा के एत्मादपुर से 200 लोग इस सत्संग सभा में शामिल होने के लिए हाथरस पहुंचे थे. हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि 2 से 3 महिलायें इस हादसे का शिकार हुई है. अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

परिजनों ने साधी चुप्पीपुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार हाथरस सत्संग स्थल से श्रद्धालुओं के शवों को आगरा पोस्टमार्टम हाउस भेजा जा रहा है. आगरा ताजगंज की रहने वाली शीला देवी इस सत्संग सभा में शामिल होने के लिए गई थी. जिनकी डेड बॉडी आगरा पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंची है. हालांकि परिजन कैमरे पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है . वे घटना से बेहद आहत है .

आगरा में होगा शवों का पोस्टमार्टमपोस्टमार्टम हाउस पर पड़ी तादात में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है .बताया जा रहा है कि हाथरस से शवों को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेजा जा रहा है. ये शव रात के वक्त आने की आशंका है. इस घटना के बाद इससे संबंधित जानकारी के लिए आगरा ADG ऑफिस में कंट्रोल रूम बनाया गया है. घटना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9259189726 तथा 9084382490 पर संपर्क कर सकते हैं.हालांकि परिजन अपनों की तलाश में आगरा पोस्टमार्टम हाउस पहुंच रहे हैं.
Tags: Agra news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 22:18 IST

Source link