हाथरस भगदड़ हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख, घटना स्थल पर पहुंचे कई ADG और पुलिस कप्तान

admin

हाथरस भगदड़ हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख, घटना स्थल पर पहुंचे कई ADG और पुलिस कप्तान

हाथरसः उत्तर प्रदेश में बड़ा हो गया. यहां के हाथरस में एक सत्संग कार्यक्रम में भगदड़ मचने से कई लोगों की जान चली गई. इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिक्रिया सामने आयी है. सीएम योगी ने कई लोगों की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा कर दुख व्यक्त किया है. इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों को भी हाथरस हादसे का जायजा लेने के लिए पहुंचा दिया है. घटना स्थल पर कई जोन के एडीजी और पुलिस कप्तानों का जमावड़ा लगा हुआ है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स हेंडल पर लिखा कि हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. संबंधित अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार में मा. मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, संदीप सिंह घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिये गए हैं.

जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार में मा.…

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 2, 2024

Source link