Agency:News18IndiaLast Updated:February 24, 2025, 08:22 ISTHathras Stampede News: बीते साल 2 जुलाई को हाथरस में साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ हुई थी. भगदड़ में 121 लोगों की मौत हुई थी. भगदड़ की शासन ने न्यायिक जांच कराई थी. सूत्रों के मुताबिक भगदड़…और पढ़ेंहाथरस भगदड़ की जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा.हाइलाइट्सहाथरस भगदड़ में 121 लोगों की मौत हुई थी.न्यायिक जांच में एसडीएम और पुलिस अधिकारी दोषी पाए गए.भोले बाबा को न्यायिक आयोग ने क्लीन चिट दी.लखनऊः उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में पिछले साल कथा के दौरान हुई भगदड़ के चलते 121 लोगों की मौत के मामले की न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट सामने आई है. सूत्रों के मुातिबक इस रिपोर्ट में एक एसडीएम, एक पुलिस अधिकारी की लापरवाही का जिक्र किया गया है. एक एसडीएम और एक पुलिस अधिकारी लापरवाही के दोषी पाए गए हैं.इसी हफ्ते विधानसभा में जांच रिपोर्ट पेश हो सकती है. बीते साल 2 जुलाई को हाथरस में साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ हुई थी. भगदड़ में 121 लोगों की मौत हुई थी. भगदड़ की शासन ने न्यायिक जांच कराई थी. सूत्रों के मुताबिक भगदड़ में साकार नारायण विश्व हरि उर्फ भोले बाबा की लापरवाही का कोई सबूत नहीं मिला. इसी आधार पर भोले बाबा को न्यायिक आयोग ने क्लीन चिट दे दी है. जल्द ही विधानसभा में न्यायिक आयोग की जांच रिपोर्ट पेश की जा सकती है.
First Published :February 24, 2025, 08:19 ISThomeuttar-pradesh121 लोगों की मौत का दोषी कौन? हाथरस भगदड़ कांड का सच, भोले बाबा तो बेगुनाह है