हाथरस. हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में 116 लोगों की मौत के बाद यूपी पुलिस नारायण साकार हरि को तलाश रही है. भोले बाबा के दर्शन के लिए अनुयायियों की भीड़ के बेकाबू हो जाने से हालत बिगड़ गए. जमीन कीचड़ और फिसलन भरी होने से मची भगदड़ ने 116 लोगों की जिंदगी निगल ली. सिकंदराराऊ ट्रॉमा सेंटर के बाहर दिल दहला देने वाला दृश्य देखने को मिला, जहां पुलराई गांव में ‘सत्संग’ में हुई भगदड़ में मृत या बेहोश पीड़ितों को एंबुलेंस, ट्रक और कारों में लाया गया था. स्थानीय लोगों ने इस त्रासदी के लिए प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया.
इसी बीच आयोजन समिति के सदस्य महेश चंद्र का चौंकाने वाला बयान सामने आया है. महेश चंद्र ने हादसे के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. चंद्र ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘जब सत्संग खत्म हुआ तो भगदड़ मची. प्रशासन की कमजोरी की वजह से हादसा हुआ. परमिशन ली थी. कीचड़ में लोग दब गए थे. उसके ऊपर भीड़ दौड़ी है तो उस समय कोई संभालने वाला नहीं था. भंडारे का काम हम संभाल रहे थे, इसी बीच यह घटना हो गई. ‘
हाथरस में इधर निकला भोले बाबा का काफिला, उधर जमीन पर गिरते गए लोग, बिछ गईं लाशें
मैनपुरी के थाना बिछवा पुलिस और सीओ भोगांव देर रात ‘राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट’ आश्रम पहुंचे. पुलिस को बाबा के आश्रम में पहुंचने की भनक लगी थी. पुलिस ने बाबा के आश्रम को घेर लिया. आश्रम के व्यवस्था में 50 लोग तैनात थे. सेवादारों का कहना है, ‘हम सिर्फ बाबा के दर्शन नहीं करते, हम साक्षात् नारायण के दर्शन करते हैं. बाबा प्रवास पर हैं.’ हालांकि, मैनपुरी के DSP सुनील कुमार सिंह ने कहा, ‘हमें परिसर के अंदर बाबा नहीं मिले… वे यहां नहीं हैं…’
बाबा के पैरों के आसपास की मिट्टी इकट्ठा करना चाहते थे श्रद्धालुएटा के पोस्टमार्टम हाउस पर आए एक वृद्ध कैलाश ने बताया कि आज ‘साकार विश्व हरि भोले बाबा’ के सत्संग में बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए. आरती के बाद वापस आते समय रास्ते में कीचड़ था, कुछ लोग वहां गिर गए और भगदड़ मच गई. उन्होंने कहा कि लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर गए और इसी बीच पीछे से आ रही भीड़ गिरे हुए लोगों को कुचलते हुए आगे आगे बढ़ गई जिसमें बडी संख्या में लोगों की मौत हो गई.
सिकंदराराऊ एसडीएम रवेंद्र कुमार के अनुसार, भगदड़ तब हुई जब श्रद्धालु सत्संग के अंत में प्रवचनकर्ता भोले बाबा की एक झलक पाने की कोशिश कर रहे थे. बाबा के पैरों के आसपास की मिट्टी इकट्ठा करना चाहते थे. सिकंदराराऊ थाने के प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार ने हादसे के लिए प्रवचनकर्ता भोले बाबा के सत्संग में भीड़भाड़ को जिम्मेदार ठहराया.
Tags: Hathras news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 01:05 IST