हाथ में बैनर लेकर क्यों नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ उतरी सेक्टर-145 की आरडब्ल्यू? कहा- 8 साल से भटक रहे…

admin

हाथ में बैनर लेकर क्यों नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ उतरी सेक्टर-145 की आरडब्ल्यू? कहा- 8 साल से भटक रहे...

नोएडा सेक्टर 145 की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) ने नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन पर हीला-हवाली का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि रजिस्ट्री के बावजूद अभी तक उन्हें अपने प्लॉट का कब्जा नहीं मिल पाया. सैकड़ों की तादाद में वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और बच्चे और लोग हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर उस साइट पर इकट्ठा हुए जहां, उनको प्लॉट मिलना है. उन्होंने आरोप लगाया कि आठ साल पहले करीब 2,250 प्लॉटों की रजिस्ट्रियां हो चुकी हैं, इसके बावजूद अभी तक उन्हें भौतिक कब्ज़ा नहीं मिला है.

प्रदर्शन करने वालों ने कहा कि उन्होंने अपने खून-पसीने की गाढ़ी कमाई से ये प्लॉट खरीदे थे, पर अब भी कब्जे के लिए भटक रहे हैं. प्लॉट न मिलने से करीब 15,000 लोग प्रभावित हो रहे हैं. सेक्टर 145 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एडवोकेट लाटसाहब लोहिया ने कहा कि प्रदर्शन के लिए इस वजह से मजबूर होना पड़ा, क्योंकि नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन प्लॉटों के भौतिक कब्जे और सेक्टर के समग्र विकास के लिए समय-सीमा साझा नहीं की. लोग विकास कार्य की धीमी गति और प्लॉटों के हस्तांतरण में देरी से परेशान हैं. बार-बार आश्वासन मिल रहा है, पर कुछ ठोस नहीं हो रहा है.

उन्होंने कहा, “सहनशीलता की भी एक सीमा होती है. नोएडा प्राधिकरण ने हमारी जीवनभर की बचत ले ली है और फिर भी हमें हमारे प्लॉट नहीं सौंपे हैं. यह नॉएडा अथॉरिटी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल है, जो किसी भगोड़े बिल्डर की तरह व्यवहार कर रही है?” उन्होंने कहा कि आरडब्ल्यूए ने नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन को अपनी मांगों का ज्ञापन पहले ही सौंप दिया है. अगली कड़ी में अधिकारियों के साथ नए सिरे से मुलाकात की जाएगी और विधायक और सांसद से भी मिलने की योजना है.
Tags: Industrial plot plan noida, Noida newsFIRST PUBLISHED : July 16, 2024, 18:37 IST

Source link