शिवहरि दीक्षित/हरदोई. अगर इंसान के इरादे मजबूत हों तो उन्हें आगे बढ़ने से दुनिया की कोई भी दीवार नहीं रोक सकती. कुछ ऐसा ही उदाहरण दे रहे हैं यूपी के हरदोई में रहने वाले नंदराम जो कि जन्म से ही हाथ और पैर से दिव्यांग हैं. मगर वह अपने मुंह से इतनी अच्छी ड्रॉइंग बनाते हैं कि हर कोई उनकी तारीफ करने से नहीं थकता.
हरदोई के गांव आशा में रहने वाले रामगोपाल के बेटे नंदराम जो कि जन्म से ही हाथों और पैरों से दिव्यांग हैं. नंदराम दिव्यांग होने की वजह से खुद कोसते नहीं हैं बल्कि वह अपनी इस दिव्यांगता को पीछे छोड़ अपनी प्रतिभा को निखारने में लग गए. हाथ,पैर से मजबूर दिव्यांग नंदराम मुंह से ड्रॉइंग बनाते हैं और ऐसा वह करीब 15 वर्षों से करते आ रहे हैं मतलब की जब वह छोटे से थे तभी से उन्होंने ड्रॉइंग बनाना शुरू कर दिया था.
मोबाइल से ऑनलाइन स्टडी सीखी
नंदराम का कहना है कि वह पहले तो लिखना और पढ़ना सीखते रहे जब वह इसमें निपुण हो गए तो उन्होंने ड्रॉइंग बनाना शुरू कर दिया. अब वह किसी भी ड्रॉइंग को अपने मुंह से आसानी से बना सकते हैं. वह बताते हैं कि उन्होंने 8वीं तक पढ़ाई पूरी कर ली है और अब वह 9वीं की पढ़ाई के लिए मोबाइल का सहारा लेंगे मतलब कि ऑनलाइन स्टडी करेंगे.
फेस ड्रॉइंग भी बनाते हैं नंदरामहरदोई के दिव्यांग नंदराम फेस ड्रॉइंग भी अच्छे से बना लेते हैं, हांलांकि इसे बनाने में काफी समय लग जाता है क्योंकि मुंह से ड्रॉइंग बनाना इतना आसान भी नहीं होता. वह बताते हैं कि अपनी प्रतिभा को और ज्यादा निखारने के लिए घंटों की प्रैक्टिस भी करते हैं.
आस पास के बच्चे भी बनवा ले जाते ड्रॉइंगनंदराम बताते हैं कि उनके गांव व आस पास के गांव के बच्चे आकर अपने प्रोजेक्ट से संबंधित ड्रॉइंग बनवाने के लिए उनके पास ही आते हैं और वह बड़ी ही सफाई से अपने मुंह से ड्रॉइंग को बनाकर दे देते हैं. दिव्यांग नंदराम बताते हैं कि वह होने वाले ड्रॉइंग कंपटीशन में भी हिस्सा लेते हैं और कई बार इनाम भी जीत चुके हैं. उनकी इस प्रतिभा का सम्मान करते हुए सभी इनकी सराहना भी करते हैं.
.Tags: Hardoi News, Local18FIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 23:52 IST
Source link