‘हाथ और मन दोनों बहुत भारी है…..’ महिला डीएम का भावुक पोस्ट वायरल, जानिए कौन हैं ये

admin

'हाथ और मन दोनों बहुत भारी है.....' महिला डीएम का भावुक पोस्ट वायरल, जानिए कौन हैं ये



IAS Divya Mittal Viral Post : मिर्जापुर की फेमस डीएम दिव्या मित्तल का तबादला हो गया है. 2013 बैच की आईएएस अफसर दिव्या मित्तल को बस्ती जिले का डीएम बनाया गया है. उनकी जगह पर बस्ती की डीएम प्रियंका निरंजन को मिर्जापुर का जिलाधिकारी बनाया गया है. मिर्जापुर से तबादले के बाद आईएएस दिव्या मित्तल ने ट्विटर/एक्स पर भावुक पोस्ट किया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उसकी काफी प्रशंसा कर रहे हैं.

दिव्या मित्तल ने मिर्जापुर की डीएम रहते हुए अपने काम को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी. हाल ही में वह लहुदरियाह जैसे पहाड़ी गांव तक पानी पहुंचाने की योजना पूरी करके चर्चा में आई थीं. मिर्जापुर से तबादले के बाद दिव्या मित्तल ने लिखा कि सामान बांधते हुए हाथ और मन दोनों भारी हैं. सरकारी नौकरी में आना-जाना तो चलता रहता है लेकिन मिर्जापुर ने जितना प्रेम दिया वह जीवनभर नहीं भूल पाएंगी. उन्होंने अपने पोस्ट में माता के मंदिर और गंगा के सानिध्य को भी याद किया. उन्होंने आगे कहा कि तबादले की खबर के बाद उनके पास इतने फोन और कॉल आए कि नेटवर्क जाम हो गया.

लंदन की जॉब छोड़कर बनीं आईएएस

मूलत: हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली दिव्या मित्तल ने आईआईटी दिल्ली से बीटेक और आईआईएम बैंगलोर से एमबीए किया है. इसके बाद उन्होंने लंदन में एक कॉर्पोरेट कंपनी ज्वाइन की. लेकिन वह और उनके पति गगनदीप सिंह, दोनों लोगों का मन कॉर्पोरेट जॉब में नहीं लगा और नौकरी छोड़कर वापस भारत आ गए. इस जोड़ी ने यहां आकर यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी. पहले साल 2011 में गगनदीप सिंह आईएएस बने और फिर 2012 में दिव्या मित्तल यूपीएससी क्लीयर करके आईपीएस बनीं. हालांकि ट्रेनिंग चल ही रही थी कि 2013 में वह आईएएस बन गईं. दोनों ही यूपी कैडर के अधिकारी हैं.

कड़क मिजाज डीएम हैं दिव्या मित्तल

आईएएस दिव्या मित्तल की पहचान कड़क मिजाज डीएम की है. लोगों की शिकायतों पर वह अधिकारियों से सीधे सवाल करने के लिए जानी जाती हैं. उनका यह अंदाज लोगों को पसंद आता है और लोग उनसे कनेक्ट करते हैं. हालांकि उनका यह अंदाज महिलाओं और बच्चों के बीच बिल्कुल बदल जाता है. वह उनके बीच एक नरमदिल इंसान के रूप में नजर आती हैं.

ये भी पढ़ें

12वीं के बाद कर लिए ये कंप्यूटर कोर्स, तो देश ही नहीं विदेश में भी होंगे नौकरी के मौके, सैलरी भी लाखों में

अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस राज्य में शिक्षक भर्ती में मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण, मानदेय भी बढ़ा
.Tags: IAS Officer, Job and career, Success StoryFIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 20:10 IST



Source link