Hasan Mahmud Terrific Bowling : भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शान्तो ने जीता और टीम इंडिया को बैटिंग का न्योता दिया. इंग्लैंड सीरीज के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेल रही भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर से फैंस को जिस प्रदर्शन की उम्मीद थी, वैसा नहीं हुआ. रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल, जो धुआंधार बैटिंग करने में सक्षम हैं, उन्होंने फैंस को निराश किया और सस्ते में पवेलियन लौटे गए. बांग्लादेश के 24 साल के एक बॉलर ने भारतीय टॉप ऑर्डर को तबाह कर दिया.
पहले ही घंटे में ढेर हुए सूरमा बल्लेबाज
बांग्लादेश से पहले बैटिंग का न्योता पाकर बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा से जिसकी उमेद की जा रही थी, वो नहीं हो सका. 24 साल के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पारी के छठे ही ओवर में आउट कर टीम को पहला झटका दिया. यह युवा बॉलर यहीं नहीं रुका. उसने शुभमन गिल को खाता तक नहीं खोलने दिया और विकेट के पीछे आउट कराया. इसके बाद विराट कोहली भी उनके जाल में फंसकर आउट हो गए. इस तरह हसन महमूद ने भारतीय टॉप ऑर्डर तिकड़ी को तहस-नहस किया. ये तीनों विकेट मैच शुरू होने के पहले ही घंटे में गिरे, जिससे भारतीय पारी लड़खड़ा गई.