India vs Australia Virat Kohli Rohit Sharma: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भारतीय टेस्ट इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को कई उपलब्धियां दिलाई हैं. विराट ने 2022 के शुरुआत में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. उनके बाद रोहित शर्मा को टीम की कमान मिली. टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. शुरुआती तीन मुकाबलों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. मेलबर्न में चौथे मुकाबले के दौरान एक खास वाकया देखने को मिला.
विराट सेट करने लगे फील्डिंग
मैच के चौथे दिन जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में फील्डिंग करने आई तो अलग ही नजारा देखने को मिला. रोहित शर्मा के रहते विराट कोहली फील्ड सेट करने लगे. वह गेंदबाजों को बार-बार समझाते हुए नजर आए और रोहित शर्मा के पास जाकर उन्हें जरूरी सलाह देते हुए भी दिखाई दिए. फैंस को एक समय ऐसा लगा कि कोहली फिर से टीम इंडिया के कप्तान बन गए. हालांकि, वास्तव में ऐसा नहीं है.
सवालों के घेरे में कोहली
रोहित शर्मा के लिए यह अब तक की यादगार सीरीज नहीं रही है. टेस्ट फॉर्मेट में उनके खराब फॉर्म के अलावा उनकी कप्तानी भी सवालों के घेरे में है. एक्सपर्ट मैदान पर लिए गए ज्यादातर फैसलों से नाराज हैं. अब कोहली को फील्ड सेट करते हुए देखने के बाद सब इस बारे में चर्चा करने लगे. कमेंट्री बॉक्स से लेकर सोशल मीडिया तक विराट छा गए. वह फील्ड सेट करने के अलावा मोहम्मद सिराज और आकाश दीप से बात भी करते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें: कोनेरू हम्पी ने रचा इतिहास, दूसरी बार बनीं वर्ल्ड चैंपियन, न्यूयॉर्क में इस खिलाड़ी को हराया
निकोलस और मांजरेकर ने किया कमेंट
विराट को देखकर कमेंटेटर मार्क निकोलस को भी हैरान कर दिया कि क्या कोहली ने एक बार फिर से नेतृत्व की भूमिका संभाली है? उन्होंने कहा, ”विराट कोहली मैदान पर बेहद उत्साहित रहते हैं, जैसे कि वह टीम की कप्तानी कर रहे हों.” इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि कोहली के मैदान पर किए गए काम ने उन्हें पाकिस्तान के दिग्गज जावेद मियांदाद और अपने कप्तान इमरान खान की याद दिला दी. इमरान कप्तान थे और जावेद लगातार ऐसा ही करते थे.
— kumar (@KumarlLamani) December 29, 2024
— kumar (@KumarlLamani) December 29, 2024
— December 29, 2024
ये भी पढ़ें: Video: बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के नए स्टार को दिखाया आईना, मेलबर्न में ‘स्पेशल सेलिब्रेशन’ से मचाया तहलका
कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड
कोहली ने आखिरी बार 2021/22 के दक्षिण अफ्रीका दौरे में भारत का नेतृत्व किया था. वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. उन्होंने 68 टेस्ट में 40 जीत हासिल की हैं, जिसमें उनकी जीत का प्रतिशत 58.82 है. जीत के मामले में कोहली दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ के साथ चौथे सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं.