Punjab Kings: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में हर्षल पटेल पर अपनी सबसे महंगी बोली लगाते हुए 11.75 करोड़ में खरीदा. हर्षल पटेल जो किसी सीजन में पर्पल कैप होल्डर रहे, वह अभी तक पंजाब के लिए इस सीजन में कमाल दिखा पाने में कामयाब नहीं रहे हैं. पंजाब ने आईपीएल 2024 में तीन मैच खेल लिए हैं, जिसमें जमकर रन लुटाए हैं. इतना ही नहीं वह विकेट लेने के मामले में भी कामयाब नहीं हो सके हैं. विपक्षी टीम के बल्लेबाजों ने हर्षल की जमकर धुनाई की है.
‘पर्पल पटेल’ की हो रही धुनाई आईपीएल 2024 ऑक्शन के चौथे सबसे महंगे प्लेयर हर्षल पटेल के लिए शुरुआती तीन मैच बेहद ख़राब रहे. उन्होंने इन तीन मैचों में 130+ रन लुटा दिए. उनकी गेंदों पर विपक्षी बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं. हर्षल पटेल आईपीएल में एक बार सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप जीत चुके हैं. उन्होंने 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए 32 विकेट चटकाए थे, लेकिन ऑक्शन में धमाल मचाने वाले हर्षल पटेल का आईपीएल 2024 में स्वागत जमकर धुनाई के साथ हुआ है.
पंजाब किंग्स को लग गया चूना?
हर्षल पटेल ने इस आईपीएल सीजन के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2 विकेट जरूर लिए, लेकिन अपने 4 ओवर के स्पेल में उन्होंने 47 रन लुटा दिए. इसके बाद अगले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ उनका प्रदर्शन और कमजोर हो गया, जब उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 45 रन देकर सिर्फ 1 विकेट झटका. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में तो हद ही हो गई. हर्षल ने इस मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में बिना विकेट झटके 45 रन लुटा दिए. ऐसे में अगर हर्षल पटेल का आगामी मैचों में भी ऐसा ही प्रदर्शन रहता है तो टीम के लिए दिक्कत वाली बात है. उन्हें प्लेइंग-11 से ड्रॉप भी किया जा सकता है.
पंजाब ने हारे 2 मैच
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 की शुरुआत शानदार अंदाज में जीत के साथ की थी. दिल्ली कैपिटल्स पर टीम ने अपने सीजन ओपनर में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद टीम को लगातार दो हार झेलनी पड़ी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टीम को दूसरे मैच में 4 विकेट से रौंदा. इसके बाद तीसरे मैच में शिखर धवन की टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 21 रन से हरा दिया. पंजाब किंग्स की टीम तीन मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ छठे पायदान पर है.