Harshal Patel and Avesh Khan bowlers in Team India squad for New Zealand series more deadly than Bumrah Shami | न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल 2 खूंखार गेंदबाज, बुमराह-शमी से ज्यादा घातक

admin

Share



नई दिल्ली: भारतीय टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए  16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा को इस टीम का कप्तान बनाया गया है. टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई है. वहीं, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा सरीखे खिलाड़ियों को आराम दिया है. टीम इंडिया में 2 ऐसे गेंदबाजों को शामिल किया है. जो बुमराह और शमी से सभी ज्यादा घातक हैं. 
1.आवेश खान 
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले आवेश खान ने आईपीएल 2021 में गर्दा उठा दिया था. उनकी गेंदबाजी ने कहर मचाया था. आवेश खान ने आईपीएल 2021 में 16 मैचों में 24 विकेट लिए थे. सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वो दूसरे नंबर पर रहे थे. टीम इंडिया के लिए वो नेट गेंदबाज के तौर पर भी शामिल रहे थे. उनकी स्विंग गेंदों को खेलना बल्लेबाजों के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है. दिल्ली कैपिटल्स में वो गेंदबाजी की धुरी थे. घरेलू टूर्नामेंट में भी आवेश खान का परफॉर्मेंस शानदार रहा है. फिलहाल आवेश सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का हिस्सा हैं और उसमें बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. आगामी न्यूजीलैंड सीरीज के लिए वो जसप्रीत बुमराह की कमी पूरी कर सकते हैं. 
2.हर्षल पटेल 
हर्षल पटेल आईपीएल 2021 की खोज रहे. इस घातक गेंदबाज ने अपने तूफानी खेल से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को आउट किया. हर्षल पटेल IPL 2021 सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे और उन्होंने पर्पल कैप पर कब्जा किया था. हर्षल की धीमी गति पर विकेट लेने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं वो दोनों तरफ से स्विंग कर सकते हैं. उन्होंने आईपीएल 2021 में कुल 32 विकेट निकाल कर एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने के ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. हर्षल आईपीएल 2021 में हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज रहे. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दुबई में पिछले महीने 27 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे, जिसमें हैट्रिक भी शामिल थी.  हर्षल पटेल धीमी गति पर विकेट लेने में माहिर हैं. 
आईपीएल में बढिया प्रदर्शन का मिला ईनाम 
आगामी न्यूजीलैंड सीरीज के लिए घोषित टीम इंडिया में आईपीएल (IPL) 2021 में शानदार खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को तरजीह दी गई है. इन युवाओं ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से कोहराम मचा दिया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन कर ये टीम इंडिया में अपनी जगह परमानेंट करना चाहेंगे. 
भारत की टी20 टीम: 
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मो. सिराज



Source link