England White Ball Captain: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने दाएं हाथ के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को नया वनडे और टी20 कप्तान बनाया है. ब्रूक ने जोस बटलर की जगह ली है. उन्होंने पाकिस्तान में 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से इंग्लैंड के जल्दी बाहर होने के बाद इस पद से इस्तीफा दे दिया था. पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में ब्रूक ने चोटिल बटलर की जगह इंग्लैंड की कप्तानी की थी.ब्रूक ने न्यूजीलैंड में 2018 आईसीसी अंडर-19 मेंस वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड की कप्तानी की थी.
ब्रूक ने कप्तान बनने के बाद क्या कहा?
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा सोमवार को जारी एक बयान में ब्रूक ने कहा, ”इंग्लैंड की सफेद गेंद टीम का कप्तान नामित होना एक वास्तविक सम्मान है. जब से मैंने वार्फेडेल के बर्ले में क्रिकेट खेलना शुरू किया था, मैंने यॉर्कशायर का प्रतिनिधित्व करने, इंग्लैंड के लिए खेलने और शायद एक दिन टीम का नेतृत्व करने का सपना देखा था. अब वह मौका मिलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं अपने परिवार और कोचों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हर कदम पर मेरा समर्थन किया है. मुझ पर उनके विश्वास ने सब कुछ बदल दिया है और उनके बिना मैं इस स्थिति में नहीं होता.”
— England Cricket (@englandcricket) April 7, 2025
हैरी ब्रूक का रिकॉर्ड
26 वर्षीय ब्रूक जनवरी 2022 में डेब्यू करने के बाद से इंग्लैंड की सफेद गेंद सेटअप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं और वर्तमान में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर दो पर हैं. अब तक ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए 26 वनडे खेले हैं, जिसमें 34 के औसत से 816 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 110 है. उन्होंने 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 81 है. वह बटलर के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया में 2022 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. ब्रूक ने कहा, ”इस देश में बहुत प्रतिभा है. मैं शुरुआत करने, हमें आगे बढ़ाने और सीरीज, विश्व कप और बड़े आयोजनों को जीतने की दिशा में काम करने के लिए उत्सुक हूं. मैं उत्साहित हूं और अपना सब कुछ देने के लिए तैयार हूं.”
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कम नहीं हो रही सनराइजर्स के कोच की हेकड़ी, लगातार 4 हार के बाद भी दिखाया ‘घमंड’
जमकर हुई हैरी ब्रूक की तारीफ
इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की ने ब्रूक के शीर्ष पद संभालने पर खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा, ”मुझे खुशी है कि हैरी ब्रूक ने दोनों प्रारूपों में इंग्लैंड के सफेद गेंद कप्तान के रूप में भूमिका स्वीकार कर ली है. वह कुछ समय से हमारी उत्तराधिकार योजना का हिस्सा रहे हैं, हालांकि यह अवसर उम्मीद से थोड़ा पहले आया है. हैरी न केवल एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं, बल्कि उनके पास एक बेहतरीन क्रिकेटिंग दिमाग और दोनों टीमों के लिए एक स्पष्ट सोच भी है जो हमें अधिक श्रृंखला, विश्व कप और प्रमुख वैश्विक टूर्नामेंट जीतने की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करेगा.”
ये भी पढ़ें: टूट जाएगी महान बॉक्सर मैरी कॉम की शादी? 20 साल पहले थामा था इस फुटबॉलर का हाथ, फिल्मी है लव स्टोरी
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में होगी परीक्षा
इंग्लैंड के नियमित कप्तान के रूप में ब्रूक का पहला असाइनमेंट वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज होगी. यह 29 मई को एजबेस्टन में शुरू होगी. यह भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 मेंस टी20 विश्व कप के साथ-साथ साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की तैयारी की शुरुआत भी करेगा.