Harmanpreet Kaur: भारत और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीमों के बीच पिछले महीने तीन टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी. लेकिन ओडीआई सीरीज विवादों से भरपूर रही थी. दोनों टीमों के बीच टाई पर छूटे तीसरे वनडे मुकाबले में विवाद चरम पर पहुंच गया था. तीसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को बांग्लादेशी अंपायर तनवीर अहमद ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने मैदान पर ही अपना गुस्सा निकाला था और काफी बुरा बर्ताव किया था. इस घटना पर अब उन्होंने बड़ा बयान दिया है.
हरमनप्रीत को अपनी ‘गुस्ताखी’ पर है पछतावा?भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि पिछले महीने ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान उन्हें अपना आपा खोने पर कोई पछतावा नहीं है.इस प्रतिबंध के कारण हरमनप्रीत भारत के सितंबर-अक्टूबर में हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों के पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाएंगी. हरमनप्रीत ने महिलाओं के द हंड्रेड के दौरान द क्रिकेट पेप’ से कहा, ‘मैं ऐसा नहीं कहूंगी कि मुझे किसी चीज का पछतावा है क्योंकि बतौर खिलाड़ी आप देखना चाहते हो कि ठीक चीजें हो रही हैं. बतौर खिलाड़ी आपके पास हमेशा खुद को अभिव्यक्त करने और आप क्या महसूस कर रहे हो, उसे बताने का अधिकार होता है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैंने किसी खिलाड़ी या किसी व्यक्ति से कुछ भी गलत कहा. मैदान पर जो हुआ मैंने सिर्फ उसके बारे में बताया. मुझे किसी चीज का पछतावा नहीं है.’ प्रतिबंध के अलावा हरमनप्रीत के खाते में तीन ‘डिमैरिट’ अंक भी जोड़ दिए गए क्योंकि उन्होंने अंपायर के फैसले पर असहमति दर्शायी थी. मैच अधिकारियों की सार्वजनिक आलोचना के लिए भी एक डिमैरिट अंक जुड़ा था.
बडे़ मुकाबलों से बाहर रहेंगी हरमनप्रीत कौर
हरमनप्रीत कौर चीन में होने वाले आगामी एशियाई खेलों के पहले दो मैचों से बाहर रहने वाली हैं. दो मैचों का बैन लगने के बाद हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) एशियन गेम्स के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में नहीं खेलेंगी, हरमनप्रीत की गलती कहीं ना कहीं अब टीम इंडिया को काफी भारी पड़ सकती है.