सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. सनातन धर्म में तीज का व्रत बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. आज यानी 19 अगस्त को हरियाली तीज का पर्व है. आज के दिन व्रत रखने वाली महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए व्रत का संकल्प लेती है. हरियाली तीज का व्रत हर वर्ष सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं हरे वस्त्र धारण करके हाथों में मेहंदी लगाती है और सोलह श्रृंगार करती है.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या के ज्योतिषी नीरज भारद्वाज बताते हैं कि हरियाली तीज का पर्व आज है. आज के दिन भगवान शंकर और माता पार्वती की विधि विधान पूर्वक पूजा-आराधना की जाती है. वैवाहिक जीवन में खुशहाली और पति की लंबी दीर्घायु के लिए कामना की जाती है. वहीं, पूजा-पाठ में कुछ अमोघ मंत्रों का जाप करने से तमाम परेशानियां दूर होती हैं अथवा मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
पति के लंबी दीर्घायु के लिए मंत्र
अगर आप हरियाली तीज का व्रत रख रही हैं और पति की दीर्घायु के लिए कामना करना चाहती हैं तो हरियाली तीज के दिन इस मंत्र का जप करना चाहिए.
हे गौरी शंकरार्धांगी। यथा त्वं शंकर प्रिया।तथा मां कुरु कल्याणी, कान्त कान्तां सुदुर्लभाम्।।
संतान प्राप्ति के लिए मंत्र
धार्मिक मान्यता के मुताबिक हरियाली तीज पर वो महिलाएं भी व्रत कर सकती हैं जो संतान सुख से वंचित हैं. माना जाता है कि हरियाली तीज का व्रत करने से माता पार्वती प्रसन्न होकर झोली भर देती हैं तो संतान प्राप्ति के लिए हरियाली तीज के दिन इस मंत्र का जप करें.
ऊँ साम्ब शिवाय नमः’‘मुनि अनुशासन गनपति हि पूजेहु शंभु भवानि।कोउ सुनि संशय करै जनि सुर अनादि जिय जानि’
घर में सुख-समृद्धि के लिए
अगर आपके घर में किसी कारण से सुख समृद्धि नहीं आ रही है तो फिर आप हरियाली तीज के दिन इस मंत्र का जप करें.ऊँ उमामहेश्वराभ्यां नमःऊँ गौरये नमःऊँ पार्वत्यै नमः
विवाह में आ रही तमाम बाधाओं से मुक्ति के लिए
अगर आपका विवाह किसी कारणवश नहीं हो रहा है टूट जा रहा है तो हरियाली तीज का व्रत करें और इस मंत्र का जप करें शीघ्र ही उनके जीवन में खुशियां आ जाएंगी.अस्य स्वयंवरकलामंत्रस्य ब्रह्मा ऋषिः, अतिजगति छन्दः,देवीगिरिपुत्रीस्वयंवरादेवतात्मनोऽभीष्ट सिद्धये मंत्र जपे विनियोगः।
(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है. न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है)
.Tags: Ayodhya News, Dharma Aastha, Hartalika Teej, Local18, Religion 18FIRST PUBLISHED : August 19, 2023, 09:24 IST
Source link