NZ vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में घनघोर बेइज्जती होने के बाद पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड दौरे पर ला बचाने उतरी थी. लेकिन टी20 सीरीज में कीवी टीम ने 4-1 से पाकिस्तान को धूल चटा दी. अब पाकिस्तान को 29 मार्च से वनडे सीरीज खेलनी है, उससे पहले हारिस रऊफ के लिए बड़ी खुशखबरी देखने को मिली. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के स्क्वाड से बाहर रखा गया था, लेकिन अब तेज गेंदबाज को गुड न्यूज मिल गई है.
स्क्वाड में शामिल हुए रऊफ
हारिस रऊफ को वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान के स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है. टीम के ऐलान के समय उनका नाम नहीं था, लेकिन टी20 सीरीज में प्रदर्शन को देखते हुए हारिस को इस सीरीज में मौका मिलेगा. शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ चैंपियंस ट्रॉफी में फुस्स दिखे थे, जिसके चलते उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था. लेकिन अब वह टीम का हिस्सा हैं.
कैसा रहा प्रदर्शन?
रऊफ ने हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज में 7 विकेट अपने नाम किए थे. वह पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. हालांकि, सीरीज में पाकिस्तान को महज एक ही मुकाबला नसीब हुआ. पीसीबी के एक सूत्र के अनुसार चयनकर्ता आकिब जावेद ने एक रिजर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज को भी वनडे टीम में शामिल करने का अनुरोध किया है.
ये भी पढ़ें… 4 दिन, 119 छक्के और 6 बार 200+ टोटल… IPL 2025 में चल रहा रनों का तांडव, बॉलर्स की बत्ती गुल
कब शुरू होगी वनडे सीरीज ?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज में 3 मुकाबले खेले जाएंगे. 29 मार्च को दोनों टीमें पहले मुकाबले में एक-दूसरे को टक्कर देंगी. इस सीरीज में टीम की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथों में ही होगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान हार का हिसाब करने में कामयाब होती है या नहीं.