हाइलाइट्सहरदोई के अरवल में आनर किलिंग की घटना का हुआ खुलासापुलिस ने किशोरी की हत्या में शामिल दोनों को किया गिरफ्तारपोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की बात आई थी सामनेहरदोई. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां एक युवती की घरवालों ने न केवल हत्या कर दी बल्कि शव को भी ठिकाने लगा दिया. अरवल थाना इलाके में किशोरी की गला घोंटकर सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने खुलासा किया तो सच्चाई सामने आई. पुलिस ने इस मामले में मृतका के ताऊ, चाचा को गिरफ्तार किया है जबकि मृतका के नाबालिग भाई को संरक्षण में लिया है. पुलिस के मुताबिक किशोरी अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी थी इसीलिए उसकी गला घोंटकर हत्या की गई.
युवती का सरसों के खेत में शव मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई थी जिसके बाद मृतका के पिता ने बेटी के प्रेमी समेत चार लोगों के खिलाफ तहरीर देकर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया था.मामले की जानकारी देते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि अरवल थाना क्षेत्र के बानामऊ गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी का शव रविवार 5 फरवरी की रात चौसार गांव के निकट सरसों खेत से बरामद किया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी की गला घोंट कर हत्या होने का खुलासा हुआ था.
इसके बाद बुधवार को पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर बानामऊ गांव निवासी किशोरी के प्रेमी कमलेश के साथ कृष्ण कुमार, गोलू, नंद कुमार के खिलाफ हत्या के तहत मुकदमा दर्ज किया था और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी. दरअसल विगत 14 जनवरी को कमलेश किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था. 22 जनवरी को किशोरी को बरामद कर 30 जनवरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया था. एसपी ने बताया कि जब पूरे मामले में पड़ताल की गई तो पता चला मृतका के परिजनों ने ही उसकी हत्या की घटना को अंजाम दिया था.
परिजनों को पुलिस ने हिरासत में लिया और उनसे कड़ाई से पूछताछ की जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया. एसपी ने बताया कि किशोरी 1 फरवरी को घर से लापता हो गई थी जिसके बाद 2 फरवरी को यह लोग उसे तलाश कर ले आए और किशोर के ताऊ भैयालाल चाचा दलवीर के साथ किशोरी के भाई ने उसको समझाया बुझाया लेकिन किशोरी अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी थी, जिससे नाराज होकर इन लोगों ने उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने इस केस में चाचा दलवीर और ताऊ भैया लाल को गिरफ्तार कर लिया है जबकि किशोरी के नाबालिक भाई को पुलिस संरक्षण में लेकर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Hardoi Honor Killing, Honor killing, UP newsFIRST PUBLISHED : February 16, 2023, 21:53 IST
Source link