हाइलाइट्सहरदोई पुलिस की कार्यशैली बीते कई महीनों से सवालों के घेरे में हैंताजा मामले में ट्रैफिक पुलिस का एक दरोगा वर्दी में शराब पीता नजर आ रहा है हरदोई. यूपी के हरदोई में इन दिनों पुलिस के चर्चे आम हो गए हैं. लगातार सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पुलिस पर सवाल उठा रहे है. कहीं पुलिसकर्मी थप्पड़ बरसा रहे है तो कहीं जूते. पुलिस की कार्यशैली बीते कई महीनों से सवालों के घेरे में हैं. एक ओर जहां पुलिस से क्राइम नहीं संभल रहा, वहीं हरदोई पुलिस का एक दारोगा जाम छलकाते नजर आ रहा है. जाम को छलका रहे दारोगा के कंधों पर ‘ट्रैफिक जाम’ को खुलवाने की जिम्मेदारी है. लेकिन साहब इन सब को भूल गिलास में शराब भरकर व नीचे बोतल रखे नज़र आए.
हरदोई में शराब पीते उत्तर प्रदेश पुलिस के एक दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दारोगा साहब ऑन ड्यूटी पुलिस की वर्दी पहन कर मेज़ पर सामने शराब भरा हुआ गिलास लेकर जाम छलकाते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो शहर कोतवाली क्षेत्र के चौराहे का है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि यह दारोगा साहब नुमाइश चौराहे पर यातायात व्यवस्था को संभालते है. वायरल वीडियो में दिख रहे दारोगा के कंधों पर यातायात को संभालने की जिम्मेदारी है, जिससे ‘जाम’ में फंसे लोगों को राहत मिल सके. शहर के प्रमुख चौराहे आए दिन लोग जाम में फंस जाते हैं, ऐसे में स्कूल के बच्चों को काफी समस्याएं होती हैं. वायरल वीडियो हरदोई में कार्यरत उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह का है. शैलेंद्र सिंह नुमाइश चौराहे के पास एक टपरी में बैठकर शराब पीते नजर आ रहे हैं. आपको बताते चलें कि शैलेंद्र सिंह अपने इन्हीं हरकतों की वजह से पहले भी निलंबित हो चुके हैं.
साहब इतना भी भूल गए कि वह ड्यूटी पर हैं और उनके ऊपर लोगों को सुरक्षा देने के लिए खाकी वर्दी दी गई है. हालांकि वायरल हो रहे वीडियो में दारोगा का यह कोई नया मामला नहीं है. इससे पहले भी दारोगा साहब जाम छलकाने में निलंबित हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर दारोगा साहब के जाम छलकाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर लोग तमाम तरीके की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. लोग पुलिस को लगातार ट्रोल भी कर रहे हैं. एसपी हरदोई राजेश द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दरोगा का मेडिकल करवाया जा रहा है. रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी.
.Tags: Hardoi News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2023, 10:37 IST
Source link