Hardoi: Minor niece was beaten to death in a dispute over bursting of crackers, all three uncles absconding

admin

Hardoi: Minor niece was beaten to death in a dispute over bursting of crackers, all three uncles absconding



हरदोई में मारी गई बच्ची के शोकग्रस्त परिजन.Crime Against Minor : दीपावली की रात राधा और उसका चचेरा भाई पटाखा छोड़ रहे थे. इसी समय दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. उसके बाद बात बढ़ती चली गई. आरोप है कि चाचाओं ने राधा को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और उसे पटक दिया. गम्भीर हालत में राधा को सीएचसी पाली लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. सूचना पर पाली थाने के रूपापुर चौकी पुलिस ने गांव पहुंचकर किशोरी के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पतात हरदोई भेज दिया.हरदोई. दीपावली की रात पटाखे छोड़ने के बाद हरदोई में हुए विवाद में 13 वर्षीय एक किशोरी को पीट-पीटकर मार डाला गया. इस हत्या का आरोप किशोरी के चाचाओं पर लगा है. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए हैं. एसपी ने कहा जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर की जाएगी कठोर कार्रवाई.
यह वारदात थाना पाली क्षेत्र में हुई है. वारदात के बाद यहां के रम्पुरा गांव में दीपावली का त्योहार मातम में तब्दील हो गया. दरअसल, पटाखे फोड़ने पर हुए विवाद में रम्पुरा के रहनेवाले दिनेश सिंह की 13 साल की बेटी राधा और पड़ोसी बबलू के बेटे भोलू के बीच विवाद हो गया. बता दें कि दिनेश और बबलू रिश्ते में भाई हैं और आमने-सामने दोनों के घर हैं. राधा और बबलू के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि वह बड़ों के बीच पहुंच गया. आरोप है कि राधा के चाचा बबलू, वीरेंद्र और भूरी ने पीट पीट कर 13 वर्षीय बच्ची को मार डाला.
इन्हें भी पढ़ें :Diwali 2021 : पीलीभीत के एक परिवार को मिली ऐसी खुशी कि झूम उठा पूरा गांव, जानिए पूरा मामलाUP Election 2022 पर राकेश टिकैत बोले- ‘बुआई का टाइम चल रहा है, जो जैसा बोएगा वैसा अप्रैल में काट लेगा’
लोग बताते हैं कि दीपावली की रात राधा और उसका चचेरा भाई पटाखा छोड़ रहे थे. इसी समय दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. उसके बाद बात बढ़ती चली गई. आरोप है कि चाचाओं ने राधा को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और उसे पटक दिया. गम्भीर हालत में राधा को सीएचसी पाली लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. सूचना पर पाली थाने के रूपापुर चौकी पुलिस ने गांव पहुंचकर किशोरी के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पतात हरदोई भेज दिया. दिनेश ने अपने ही चचेरे भाइयों पर बेटी को पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. वारदात के बाद सभी आरोपी गांव से फरार हो गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर विधि संगत कार्रवाई की जाएगी.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link