Hardoi congress leader dr shyam prakash shukla writes letter to president sonia gandhi demands mercy killing permission from rajasthan cm ashok gehlot upat – कांग्रेस नेता ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा

admin

Hardoi congress leader dr shyam prakash shukla writes letter to president sonia gandhi demands mercy killing permission from rajasthan cm ashok gehlot upat - कांग्रेस नेता ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा



हरदोई. यूपी के हरदोई (Hardoi) जिले के एक कांग्रेसी नेता (Congress Leader) ने पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र भेजकर पति-पत्नी और पौत्रों की इच्छा मृत्यु (Mercy Killing) की अनुमति राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से दिलाने की मांग की है. उनका कहना है कि उनके बेटे और बहू को फर्जी मुक़दमे में फंसा कर जेल में डाल दिया गया है और यह सब कुछ तब हुआ जब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पार्टी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने वहां पर आत्महत्या को हत्या का रूप दे दिया. पीड़ित ने मांग करते हुए कहा है कि राजस्थान सरकार उनके बेटे की जमानत पर भी पहरा लगाए हैं. परिवार ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें अनुमति नहीं मिली तो वे राजस्थान विधानसभा पहुंचकर पहुंचकर आत्मदाह कर लेंगे.
हरदोई के मूल निवासी डॉ श्यामप्रकाश शुक्ला कांग्रेस पार्टी के पूर्व महासचिव और प्रवक्ता रहे हैं और कई अन्य पदों पर भी उन्होंने अपनी सेवाएं दी हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनका बेटा प्रज्ञा प्रतीक शुक्ला श्री जैन आदर्श विद्या निकेतन इंटर कॉलेज नोखा बीकानेर में प्राचार्य थे और उनकी बहू प्रिया शुक्ला अध्यापिका थीं. 27 मार्च 2016 को एक लड़की जो उसी कॉलेज में पढ़ती थी, पीटीआई बृजेंद्र सिंह के आवास से आपत्तिजनक हालत में पायी गई थी. विद्यालय के प्राचार्य होने के नाते उसी परिसर में निवास होने के कारण उनके बेटे ने पीटीआई को समझा-बुझाकर माफीनामा लिखवा लिया था, क्योंकि प्राचार्य होने के नाते यही किया जा सकता था.
आत्महत्या को हत्या का रूप देने का आरोपजिसके बाद 28 मार्च 2016 को उस लड़की ने परिसर में बने पानी के टैंक में कूदकर आत्महत्या कर ली थी. कांग्रेसी नेता का आरोप है कि छात्रा के पिटाई के साथ बहुत पहले से उसके शारीरिक संबंध थे जो कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी दर्शाया गया है. उस समय नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की श्री जैन आदर्श विद्या निकेतन के चेयरमैन ईश्वरचंद की व्यक्तिगत दुश्मनी थी. इसी कारण उन्होंने विधानसभा राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष होने के कारण बदला लेने की नीयत पर सरकार को घेरा और उस समय 13 अप्रैल 2016 को राहुल गांधी प्रदेश और कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के साथ लड़की के गांव गए और आत्महत्या को हत्या का रूप दे दिया.
जमानत भी नहीं होने दे रही सरकारउन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर 2021 को मेरे बेटे प्रज्ञा प्रतीक शुक्ला व पुत्रवधू प्रिया शुक्ला को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दबाव में हरिजन एक्ट के तहत बीकानेर की अदालत के जज ने 6 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा सुनाकर 20000 का जुर्माना लगाकर जेल भेज दिया है. उन्होंने मांग की है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से हम पति-पत्नी और पौत्रों की इच्छा मृत्यु का आदेश दिलवाने अथवा हम सभी लोगों को गोली मरवाने का आदेश दिला दें, क्योंकि हमारे बेटे की जमानत पर भी पहरा राजस्थान सरकार लगाए हैं. उन्होंने कहा कि नहीं तो राजस्थान विधानसभा पहुंच कर आत्मदाह कर लेंगे.

आपके शहर से (हरदोई)

उत्तर प्रदेश

कांग्रेस नेता ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा- राजस्थान के CM अशोक गहलोत मेरे और परिवार को गोली मारने का दें आदेश

PM मोदी की रैली में शाहजहांपुर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 1 समर्थक की मौत, 8 घायल

किसानों ने किया था उग्र प्रदर्शन, अब 8 नेताओं सहित 50 से ज्यादा लोगों पर FIR दर्ज

अंग्रेजों ने मुस्लिम रेजीमेंट नहीं बनाई, हम भी छांटेंगे हिंदुस्तान में किसको रहना है- नरेश अग्रवाल

शिकायत पर पुलिस ने नहीं की थी कार्रवाई, फिर मनबढ़ों ने दे दिया इस वारदात को अंजाम

अवैध खनन रोकने गईं महिला SDM को हथियारों से लैस ग्रामीणों ने घेरा, ईंट पत्‍थरों से किया हमला, अभद्रता भी की

स्कूली बच्चों को परोस दिया सड़ा हुआ खाना, गुस्साए छात्रों ने फेंके फूड पैकेट्स, दिनभर भूखे रहे बच्चे

खेत में पानी देने गया था किसान, पीट-पीटकर की हत्या, अब कारण तलाश रही पुलिस

Hardoi : हाथ पर नहीं कमर पर लगना था इंजेक्शन, गुस्सा गए तीमारदार और फिर…

हरदोई: दलित युवक मांगने पहुंचा मजदूरी के पैसे तो प्रधान ने काट दी नाक, FIR दर्ज

Hardoi: प्रधान ने भाइयों के साथ मिलकर किया दलित पर हमला, चाकू से काट ली नाक

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Hardoi News, UP news, Uttar pradesh news



Source link