Jasprit Bumrah Team India: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट के चलते आगामी एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) से बाहर हो गए हैं. ऐसे में इस बड़े टूर्नामेंट से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का बाहर होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका है. लेकिन टीम के स्क्वाड में शामिल एक खिलाड़ी एशिया कप से पहले जसप्रीत बुमराह बनने की तैयारी में लगा हुआ है. इस खिलाड़ी ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है.
बुमराह बनने की तैयारी कर रहा ये खिलाड़ी
सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड दौरे के बाद से ही ब्रैक पर थे. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को ब्रैक के दौरान ही पीठ की चोट लगी जिसके कारण वह एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. वहीं टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस टूर्नामेंट से पहले जसप्रीत बुमराह बनने की कोशिश कर रहे हैं. ये सुनने में काफी अजीब लग रहा होगा लेकिन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बुमराह के बॉलिंग एक्शन की नकल करते दिखाई दे रहे हैं.
सोशल मीडिया वायरल हुआ वीडियो
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘फॉर्म कैसा है बूम.’ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के इस वीडियो कमेंट करते हुए लिखा, ‘बॉलिग एक्शन. जश्न मनाओ.’ फैंस हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर लाइक-कमेंट भी कर रहे हैं.
शानदार फॉर्म में हैं पांड्या
आईपीएल 2022 के बाद से ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया का एक बार फिर अहम हिस्सा बन गए हैं. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) गेंद और बल्ले दोनों से ही टीम इंडिया को लगातार मुकाबले जीता रहे हैं. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में भी टीम को हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के काफी उम्मीद होगी. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने काफी खराब खेल दिखाया था. ऐसे में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास अपनी गलती सुधारने का मौका भी होगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर