hardik pandya to bowl 10 over to prove fitness test bcci nca nation cricket academy IPL 2022 gujarat titans captain | BCCI ने Hardik Pandya के सामने रखी ये बड़ी चुनौती, नहीं की पार तो कट सकता है IPL से पत्ता!

admin

Share



नई दिल्ली: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वह फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं. फिलहाल वह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं. अब आईपीएल में खेलने के लिए बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या के सामने बड़ा टेस्ट रख दिया है. बिना ये टेस्ट पास किए हुए हार्दिक पांड्या आईपीएल में भाग नहीं ले सकेंगे. ये टेस्ट पास करना बहुत ही आवश्यक है. 
बीसीसीआई ने हार्दिक के सामने रखी ये चुनौती 
इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक आईपीएल (IPL) में हिस्सा लेने से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के सामने कई चुनौती रखी गईं हैं. जिनको पूरा करना बहुत ही जरूरी है. सेलेक्टर्स की ओर से साफ किया गया है कि हार्दिक पांड्या को 10 ओवर बॉलिंग करनी होगी और यो-यो टेस्ट पास करना होगा. यह पैरामीटर हर किसी के लिए तय किया गया है. बीसीसीआई के सालाना अनुबंध से जो भी प्लेयर्स जुड़े हुए हैं, उन्हें ये टेस्ट पास करना बहुत ही जरूरी है. हार्दिक को आईपीएल  में खेलने के लिए ये टेस्ट पास करना ही होगा. 
टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं हार्दिक 
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी दिनों से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं. वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए हैं.  हार्दिक आखिरी बार टीम इंडिया के लिए 2021 टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई दिए थे. तभी से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में उनको गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा गया. वह बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. 
गुजरात टाइटंस के हैं कप्तान 
आईपीएल 2022 (IPL 2022) बहुत ही रोमाचंक होने वाला है, क्योंकि आईपीएल से इस बार दो नई टीमें जुड़ी हैं. नई जुड़ी गुजरात टाइटंस टीम ने हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बनाया है. हार्दिक (Hardik Pandya) को किसी समय अगला कपिल देव माना जाता था, लेकिन फिर उनका प्रदर्शन निरंतर गिरता ही रहा और टी20 वर्ल्ड के बाद वह टीम इंडिया से ही बाहर हो गए. 
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट 
किसी समय हार्दिक पांड्या भारत के नंबर एक ऑलराउंडर थे, लेकिन उसके बाद वह चोटों की वजह से हाशिए पर चले गए और उनकी जगह कई युवा प्लेयर्स ने ले ली. उन्होंने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं. हार्दिक ने भारत के लिए 11 टेस्ट मैचों में 532 रन, 63 वनडे मैचों में 1267 रन और 56 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, टी20 फॉर्मेट में 49 मैचों में 484 रन और 42 चटकाए हैं. 



Source link