Hardik Pandya says he can not tell one single reason for loss in Mohali T20 IND vs AUS | Hardik Pandya: ‘कोई एक वजह नहीं बता सकते कि क्यों हारे…’ मोहाली टी20 में शिकस्त के बाद क्या बोले हार्दिक पंड्या?

admin

Share



Hardik Pandya on India vs Australia 1st T20I: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले टी20 मैच में 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. भारतीय टीम ने हार्दिक पंड्या की तूफानी पारी और केएल राहुल के अर्धशतक के दम पर 200 के पार का स्कोर बनाया लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य चार गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. ऑलराउंडर हार्दिक ने हार के बाद इस बारे में बात की.
‘अच्छे दिनों में कैसे बेहतर हो सकता हूं…’
मोहाली में खेले गए इस टी20 मैच में हार्दिक पंड्या ने बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 30 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए. हार्दिक आईपीएल के बाद से ही टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल के अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए हार्दिक ने कहा, ‘मुझे हाल ही में बहुत सफलता मिली है लेकिन मेरे लिए जो अधिक महत्वपूर्ण है, वह यह कि मैं अच्छे दिनों में भी मैं बेहतर कैसे हो सकता हूं. मेरे पास जिस तरह का करियर ग्राफ है, मैं अपने प्रदर्शन को अधिक तवज्जो नहीं देता, चाहे सफलता मिले या असफलता.’
अब और सतर्क रहने की जरूरत
उन्होंने आगे कहा, ‘आज (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20) मैच में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा. वे मुझे अगले मैच में निशाना बना सकते हैं और मुझे एक कदम आगे बढ़ने की जरूरत है. आगे और सतर्क रहने की जरूरत रहेगी.’ हार्दिक ने कैमरन ग्रीन की भी तारीफ की जिन्होंने ओपनर के रूप में अपने पहले ही मैच में 30 गेंद में 61 रन बनाए. उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से कैमरन खेले, उनके लिए काफी अच्छा है. हमने बहुत सारे वीडियो देखे लेकिन यह अपनी प्लान लागू करने के बारे में है. उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले. इसका श्रेय मिलना चाहिए.’
‘कोई एक कारण नहीं’
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर निशाना बनाया और 209 रनों के लक्ष्य को भी आसानी से हासिल कर लिया. हार्दिक ने इसका श्रेय विपक्षी बल्लेबाजों को दिया. उन्होंने कहा, ‘कोई ओस नहीं थी. उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, आपको उन्हें श्रेय देना होगा. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. हम गेंदबाजी में अपनी योजनाओं को लागू नहीं कर पाए. आप कोई एक कारण नहीं बता सकते कि हम क्यों हारे. यह एक मुकाबला है, खेल है, द्विपक्षीय सीरीज है. हमें दो और मैच खेलने हैं और हम बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करेंगे.’ दूसरा टी20 मैच 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link