hardik pandya on t20 series win against ireland umran malik bowling sanju samson deepak hooda | Hardik Pandya: सीरीज जीतने के बाद खुशी से फूले नहीं समाए कप्तान हार्दिक पांड्या, इस प्लेयर की जमकर की तारीफ

admin

Share



Hardik Pandya: भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में सीरीज जीत ली. टीम इंडिया ने पहला मैच 7 विकेट जीता और दूसरे टी20 मैच में रोमांचक तरीके से 4 रन से जीत दर्ज की. सीरीज जीतने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या बहुत ही खुश नजर आए. उन्होंने एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की. 
हार्दिक ने दिया ये बयान 
सीरीज जीतने के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि मैं अपने समीकरण से सारा दबाव बाहर रखने की कोशिश कर रहा था. मैं वर्तमान में रहना चाहता था और मैंने उमरान का समर्थन किया. उसके पास गति है, उसकी गति के साथ 18 रन बनाना हमेशा कठिन होता है. उमरान ने आखिरी ओवर में 17 रन बचाकर भारतीय टीम को मैच जिता दिया. 
विपक्षी टीम के हुए मुरीद 
कप्तान हार्दिक पांड्या ने आगे बोलते हुए कहा कि आयरलैंड टीम ने कुछ शानदार स्ट्रोक लगाए और उन्होंने बढ़िया बैटिंग की. हमारे गेंदबाजों ने उनकी कमजोर नब्ज को पकड़कर मैच हमें जिता दिया. फैंस का शुक्रिया. उनके पसंदीदा दिनेश कार्तिक और संजू सैमसन थे. फैंस ने हमें बहुत ही सपोर्ट किया. म उनका मनोरंजन करने की कोशिश करते हैं और आशा करते हैं कि हमने ऐसा किया. उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने हमारा समर्थन किया. 
कप्तान के तौर पर जीती पहली सीरीज 
लंबे समय बाद हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया में वापसी की थी. अब उन्होंने अपनी कप्तानी में ही टीम इंडिया को पहली सीरीज जिताई. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि एक बच्चे के रूप में अपने देश के लिए खेलना हमेशा एक सपना होता है. कप्तानी करना और पहली जीत हासिल करना खास था, अब सीरीज जीतना भी खास है. दीपक और उमरान के लिए खुशी की बात है. हार्दिक पांड्या ने सीरीज में बहुत ही शानदार खेल दिखाया. उन्होंने गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया. 
भारत ने जीती सीरीज 
भारतीय टीम ने आयरलैंड टीम को जीतने के लिए 226 रनों का टारगेट दिया, जिसे आयरलैंड टीम हासिल नहीं कर पाई और मुकाबला 4 रनों से हार गई. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. भारत की तरफ से दीपक हुड्डा ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने 104 रनों की पारी खेली. वहीं, संजू सैमसन ने 77 रन बनाए. इन बल्लेबाजों की मदद से ही भारतीय टीम हिमालय जितना बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई. 
 



Source link