Hardik Pandya Injury Updates: बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. अब BCCI ने उन्हें लेकर एक नया अपडेट दिया है. बता दें कि टीम इंडिया का अगला मैच अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही न्यूजीलैंड के साथ रविवार 22 अक्टूबर को होना है. इससे पहले टीम इंडिया के लिए यह बड़ा झटका है.
पूरे टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे हार्दिक?हार्दिक पांड्या को लेकर BCCI ने लेटेस्ट अपडेट जारी कर दिया है. BCCI ने दिए अपडेट में बताया कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उपलब्ध नहीं रहेंगे. मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए BCCI ने लिखा, ‘टीम इंडिया के उप-कप्तान हार्दिक पंड्या को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के मैच के दौरान अपनी ही गेंदबाजी पर फील्डिंग करते समय बाएं टखने में चोट लग गई. इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया और अब आराम की सलाह दी गई है. वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की लगातार निगरानी में रहेंगे. वह 20 अक्टूबर को टीम के साथ धर्मशाला के लिए रवाना नहीं होंगे और अब सीधे लखनऊ में टीम से जुड़ेंगे, जहां भारत का मैच इंग्लैंड के साथ होना है.’
— BCCI (@BCCI) October 20, 2023