Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के बाद टीम की खराब फील्डिंग को जिम्मेदार ठहराया. मुंबई को सीजन के अपने लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है. टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में पांड्या की टीम 36 रन से हार गई, जिसके कारण वे अंकतालिका में दूसरे सबसे निचले स्थान पर पहुंच गए. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का फील्डिंग प्रदर्शन खराब रहा. MI ने न केवल जोस बटलर का एक महत्वपूर्ण कैच छोड़ा, बल्कि उन्होंने आसान मौकों को भी बाउंड्री के पार जाने दिया. पांड्या हार से निराश दिखे और उन्होंने टीम की फील्डिंग को इसका जिम्मेदार ठहराया.
नहीं चले MI के बल्लेबाज
मुंबई इंडियंस से बैटिंग में दम देखने को नहीं मिला. कप्तान पांड्या ने खुद एक अजीबोगरीब पारी खेली, उन्होंने 17 गेंदों पर मात्र 11 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ही सबसे ज्यादा चमके, जिन्होंने सिर्फ 28 गेंदों पर 48 रन बनाए.है. हालांकि, वह छक्का लगाने की कोशिश में आउट हो गए. अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से हारने के बाद, मुंबई इंडियंस इस सीजन में गुजरात से आसानी से हार गई है. अब टीम का सामना अजिंक्य रहाणे की कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा.
हार के बाद क्या बोले हार्दिक पांड्या?
हार्दिक पांड्या ने मैच खत्म होने के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हम दोनों जगहों पर 15-20 रन कम रह गए. हम फील्डिंग में प्रोफेशनल नहीं थे. हमने बुनियादी गलतियां कीं और इसकी वजह से हमें 20-25 रन का नुकसान हुआ और एक टी20 मैच में यह काफी है.’
मुंबई के कप्तान ने आगे कहा, ‘उन्होंने (GT ओपनर्स) शानदार बल्लेबाजी की. बस कुछ गेंदें इधर-उधर की. वे काफी असाधारण थे, उन्होंने ज्यादा जोखिम नहीं लिया. उन्होंने सही चीजें कीं, वे कई जोखिम भरे शॉट खेले बिना रन बनाने में सक्षम थे. हम तब से ही पकड़ बना रहे थे. फिलहाल हम सभी को जिम्मेदारी लेने की जरूरत है, यह अभी शुरुआती स्टेज है. बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा, उम्मीद है कि वे जल्द ही ऐसा करेंगे. इस विकेट पर वे (धीमी गेंदें) सबसे मुश्किल गेंदें थीं, कुछ शॉट मार रही थीं, कुछ उछल रही थीं. बल्लेबाजों के लिए यह मुश्किल हो जाता है.’