Hardik Pandya: पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इतिहास रच दिया. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला गया, जिसमें हार्दिक ने दो विकेट चटकाए. हार्दिक ने सबसे पहले विकेट की तलाश कर रही भारतीय टीम को बाबर आजम का विकेट दिलाकर पकिस्तान को पहला झटका दिया. इसके बाद हार्दिक ने सऊद शकील का बड़ा विकेट चटकाया, जो 62 रन पर खेल रहे थे. इन विकेटों के साथ हार्दिक ने दो उपलब्धि भी अपने नाम कर ली.
पूरा किया विकेटों का दोहरा शतक
हार्दिक ने दो विकेट लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेटों का आंकड़ा पूरा किया. हार्दिक ने इस मैच में 8 ओवर गेंदबाजी की और 31 रन देकर बाबर और सऊद का शिकार किया. तीनों फॉर्मेट में उनके विकेटों पर नजर डालें टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट उनके नाम हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 114 मैच खेले हैं, जिसमें 94 बल्लेबाजों को आउट किया है. वहीं, 11 टेस्ट मैचों में इस ऑलराउंडर के खाते में 17 विकेट आए हैं. इसके अलावा वनडे में 91 मैच खेलते हुए 89 शिकार किए हैं.
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
नंबर-1 बनकर रचा इतिहास
हार्दिक पांड्या ने 200 विकेट पूरे करने के अलावा एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. वह आईसीसी के लिमिटेड टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप + T20 वर्ल्ड कप + चैंपियंस ट्रॉफी) में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. वह पाकिस्तान के खिलाफ 14 विकेट चटका चुके हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 शिकार किए हैं.
पाकिस्तान की पारी 241 रन पर सिमटी
अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी के इस बहुचर्चित मुकाबले में पाकिस्तान को 49.4 ओवर में 241 रन पर ढेर कर दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तानी टीम के लिये सऊद शकील (62) और मोहम्मद रिजवान (46) टॉप स्कोरर रहे. भारत के लिये कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए और हार्दिक पंड्या को दो विकेट मिले. इन दोनों के अलावा हर्षित राणा, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता हाथ लगी.