hardik pandya create history in t20 cricket bowl 1st over as captain equal kapil dev bumrah kumble | Hardik Pandya: रोहित-धोनी भी नहीं कर पाए ये कारनामा, हार्दिक T20 में ऐसा करने वाले पहले कप्तान

admin

Share



Hardik Pandya Record: हार्दिक पांड्या की गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है. उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. वह कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने गेंद और बल्ले से कमाल का खेल दिखाया और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो आज तक रोहित शर्मा और दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी नहीं कर पाए हैं. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 
हार्दिक ने किया शानदार प्रदर्शन 
श्रीलंका के खिलाफ कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले से कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने बल्ले से 29 रनों की पारी खेली. वहीं, गेंदबाजी में अपने जौहर दिखाते हुए सिर्फ 12 रन खर्च किए. उन्होंने विरोधी खिलाड़ियों को अपने खिलाफ बड़े स्ट्रोक नहीं लगाने दिए. उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है. वह कप्तान के तौर पर भी निखरे हैं. 
हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास 
श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने उमरान मलिक, शिवम मावी और हर्षल पटेल को पहला ओवर ना देकर खुद पहला ओवर डाला. इसी के साथ वह टी20 फॉर्मेट में भारत की तरफ से पहला ओवर डालने वाले पहले कप्तान बन गए. जो कि महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा कभी नहीं कर पाए. 
इन दिग्गजों की कर ली बराबरी 
बतौर कप्तान किसी टीम के खिलाफ पारी का पहला ओवर करने के मामले में हार्दिक ने पूर्व दिग्गज लाला अमरनाथ, कपिल देव और अनिल कुंबले की बराबरी कर ली. इन सभी ने अलग- अलग फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए पहला ओवर डाला था. पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट में कप्तानी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में गेंदबाजी की थी. 
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट 
हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने भारत के लिए 11 टेस्ट मैचों में 532 रन और 17 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, 66 वनडे मैचों में उन्होंने 1386 रन और 63 विकेट चटकाए हैं. टी20 क्रिकेट में उन्होंने 1189 रन और 62 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link