Hardik Pandya: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच 15 रन से मात देकर सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना ली. मुकाबला रोमांचक रहा, जिसमें हार्दिक पांड्या (53) और शिवम दुबे (53) के दमदार अर्धशतकों से भारत ने 181 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछे करते हुए इंग्लैंड की बैटिंग लाइनअप को भारतीय गेंदबाजों ने 166 रनों पर ही ढेर कर दिया. इस मुकाबले में हार्दिक ने तूफानी फिफ्टी ठोकते हुए विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.
हार्दिक-दुबे की आतिशी पारियां
भारत की आधी टीम स्कोर 79 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी, लेकिन छठे और सातवें नंबर पर आए हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने तेज बैटिंग की और टीम को 180 रनों के पारी पहुंचाया. दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 87 रनों की बड़ी साझेदारी हुई. हार्दिक पांड्या ने चार चौके और इतने ही छक्के जड़ते हुए 30 गेंदों में 53 रन की पारी खेली. वहीं, दुबे के बल्ले से 34 गेंदों में 53 रन निकले, जिसमें 7 चौके और दो छक्के शामिल रहे.
हार्दिक ने तोड़ा विराट का महारिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवरों में चौके-छक्के बरसाते हुए विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. दरअसल, हार्दिक अब भारत के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेथ ओवरों (16-20) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने विराट कोहली को इस मामले में पीछे छोड़ा जो मैच से पहले तक नंबर-1 थे. 2024 में टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके विराट कोहली ने इस फॉर्मेट में डेथ ओवरों में 1032 रन बनाए. वहीं, हार्दिक के 1068 रन हो गए हैं.
मैकुलम को इस मामले में पीछे छोड़ा
हार्दिक पांड्या के न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम को टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है. मैकुलम के नाम इस फॉर्मेट में 91 छक्के हैं. हार्दिक पांड्या ने मैच में लगाए चार छक्कों के साथ ही टी20 इंटरनेशनल में अपने छक्कों की संख्या को 94 कर दिया.