Hardik Pandya And Ishan Kishan India vs Pakistan Asia Cup 2023: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और ईशान किशन (Ishan Kishan) की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने शाहीन शाह अफरीदी के दिए शुरुआती झटकों से उबरते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 266 रन बनाए. ईशान ने 81 गेंद में 82 और पांड्या ने 90 गेंद में 87 रन बनाए. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 141 गेंद में 138 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्कोर दिया. इससे पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों अफरीदी और हारिस रऊफ ने मिलकर भारत के टॉप ऑर्डर के चार विकेट 14.1 ओवर में 66 रन पर निकाल दिए थे.
हार्दिक पांड्या-ईशान किशन की जोड़ी ने रचा इतिहासदरअसल, ईशान और हार्दिक के बीच 5वें विकेट के लिए 138 रनों की शानदार साझेदारी हुई है, जो एशिया कप वनडे में भारत के लिए 5वें विकेट के लिए अब तक की सबसे लंबी साझेदारी हो गई है. इससे पहले एशिया कप में राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह के बीच 5वें विकेट के लिए सबसे लंबी साझेदारी करने का रिकॉर्ड था. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 5वें विकेट के लिए ये भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी है. आम तौर पर बड़े शॉट खेलने वाले ईशान और पंड्या दोनों को पाकिस्तान के तूफानी तेज आक्रमण का सामना करने के लिए संयम के साथ खेलना पड़ा. उन्होंने शॉट्स के चयन में सावधानी बरतनी पड़ी ताकि विकेट सुरक्षित रहें.
भारत बनाम पाक वनडे में 5वें विकेट या उससे नीचे के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
इमरान खान और जावेद मियांदाद, नागपुर, 1987 – 142 रनईशान किशन और हार्दिक पंड्या, पल्लेकेले, 2023- 138 रनराहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ, कानपुर, 2005- 135 रनराहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ, लाहौर, 2004- 132 रन*एमएस धोनी और रविचंद्रन अश्विन, चेन्नई, 2012- 125 रन*
— BCCI (@BCCI) September 2, 2023
शाहीन शाह अफरीदी झटके 4 विकेट
अफरीदी ने 35 रन देकर चार विकेट लिए जबकि रऊफ ने 58 रन देकर तीन विकेट निकाले. नसीम शाह को भी तीन विकेट मिले. बड़े स्ट्रोक्स खेलना आसान नहीं था तो पांड्या और किशन ने इक्के दुक्के रन लेकर पारी को आगे बढाया. भारत के 50 रन सिर्फ 52 गेंद में पूरे हुए. साझेदारी की शुरूआत में ईशान आक्रामक थे तो पांड्या उनके सहयोगी की भूमिका निभा रहे थे. ईशान पहली बार चौथे नंबर से नीचे बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन तनिक भी विचलित नहीं दिखे. उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 54 गेंद में पूरा किया और शतक की ओर बढते दिख रहे थे. लेकिन रऊफ को ऊंचा पूल शॉट खेलने के प्रयास में सर्कल के भीतर बाबर को कैच दे बैठे. ईशान के आउट होने के बाद पांड्या ने भारतीय पारी का दारोमदार संभाला.