hardik pandya 1st indian to complete 1500 runs and 50 wickets in t20 international ind vs sl 1st t20 | IND vs SL : जो अब तक कोई भारतीय नहीं कर पाया वो हार्दिक ने कर दिखाया, इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम

admin

hardik pandya 1st indian to complete 1500 runs and 50 wickets in t20 international ind vs sl 1st t20 | IND vs SL : जो अब तक कोई भारतीय नहीं कर पाया वो हार्दिक ने कर दिखाया, इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम



IND vs SL 1st T20 : श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भले ही स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का बल्ला नहीं चला, लेकिन उन्होंने 9 रन की अपनी पारी के दौरान एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया. आज तक कोई भी अन्य भारतीय ऐसा नहीं कर पाया है. बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ, जिसमें भारत ने यशस्वी जायसवाल (40), शुभमन गिल (34), सूर्यकुमार यादव (58) और ऋषभ पंत (49) की दमदार बैटिंग से निर्धारित 20 ओवर में 213 रन का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाया.
पांड्या के नाम ये बड़ा मुकाम
दरअसल, हार्दिक पांड्या टी20 इंटरनेशनल में 1500 रन और 50 विकेट पूरे कर वाले पहले भारतीय क्रिकेट बन गए हैं. इस मुकाबले से पहले हार्दिक के नाम 1492 रन टी20 इंटरनेशनल में दर्ज थे. इस मैच में बनाए 9 रन के साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 1500 रनों का आंकड़ा छुआ. ऐसा करने वाले वह 8वें भारतीय भी बने. हार्दिक से पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, शिखर धवन, एमएस धोनी और सुरेश रैना ऐसा कर चुके हैं. विकेटों की बात करें तो हार्दिक के नाम इस फॉर्मेट में 84 विकेट हैं.



Source link