हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया ने बनाया रिकॉर्ड, क्या तोड़ पाएंगे सूर्या? इतिहास रचने का गोल्डन चांस| Hindi News

admin

हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया ने बनाया रिकॉर्ड, क्या तोड़ पाएंगे सूर्या? इतिहास रचने का गोल्डन चांस| Hindi News



IND vs BAN T20: टेस्ट सीरीज के बाद टी20 सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने के लिए टीम इंडिया ने कमर कस ली है. कुछ घंटों में खेल शुरू हो जाएगा और उससे पहले रिकॉर्ड्स के चर्चे तेज हैं क्योंकि पहले मैच की मेजबानी रिकॉर्डधारी ग्वालियर का मैदान कर रहा है. टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है. स्काई के पास भी उस रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका होगा जो हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने बनाया.
हार्दिक की कप्तानी में बना महारिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ट्रॉफी से चूकी थी. मेगा टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंप दी गई. हार्दिक की कप्तानी में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने एक रिकॉर्ड भी कायम किया, जिसे बांग्लादेश के खिलाफ तोड़ने का शानदार मौका होगा. टीम इंडिया ने उस दौरान टी20 में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी. 
न्यूजीलैंड को कितने रन से मिली थी शिकस्त? 
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने महज 63 गेंद में 126 रन की दमदार पारी खेली थी, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे. राहुल त्रिपाठी ने भी 44 रन की तेज तर्रार पारी को अंजाम दिया था. कप्तान पांड्या ने भी 17 गेंद में 30 रन बनाए थे. बेहतरीन बैटिंग की बदौलत भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने 235 रन का लक्ष्य रख दिया था. 
ये भी पढ़ें.. IND W vs PAK W Live Score: भारत-पाकिस्तान के बीच ‘महाजंग’, हरमनप्रीत पर जीत का प्रेशर, 3 बजे टॉस
भारत ने दर्ज की थी सबसे बड़ी जीत
पहाड़नुमा टारगेट के सामने न्यूजीलैंड की टीम फुस्स नजर आई. टीम की तरफ से सर्वाधिक रन डेरिल मिचेल (35) ने बनाए थे. टीम के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके थे. भारत ने इस मैच में 168 रन की बड़ी जीत दर्ज की थी. यह भारत के लिए टी20 इतिहास में सबसे बड़ी जीत साबित हुई. अब बांग्लादेश के खिलाफ सूर्यकुमार एंड कंपनी के लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका है.



Source link