Indian Cricket team: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया की मौजूदा समय में तीनों फॉर्मेट में कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं. इस बीच एक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने नए कप्तान की मांग कर दी है. उन्होंने इसके लिए एक नाम भी सुझाया है. इतना ही नहीं, उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल करने की मांग की है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी को मिले कप्तानी
भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है. स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक नई टीम बनाने की जरूरत है. नाम सुझाते हुए उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में इस टीम को बनाया जाना चाहिए. इतना ही नहीं, उन्होंने आगे कहा कि युवा शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करनी चाहिए और टीम में रिंकू सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा और नीतीश राणा को मौका दिया जाना चाहिए. हालांकि, यह उनका सिर्फ एक सुझाव है. फिलहाल रोहित ही टीम की कमान संभालेंगे.
ये खिलाड़ी है बेहद प्रतिभाशाली
हरभजन सिंह ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले युवा यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि वह इस साल आईपीएल में सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी रहे और आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए जरूर खेलेंगे. बता दें कि मौजूदा आईपीएल सीजन में यशस्वी ने अपनी काबिलियत और घातक बल्लेबाजी से दिग्गज क्रिकेटरों की तारीफें बटोरी हैं. उन्होंने 14 मैच में 625 रन बनाए, जिसमें 5 अर्धशतक और 1 शतक शामिल रहा.
आईपीएल 2023 में किया बेहतरीन प्रदर्शन
बता दें कि हरभजन सिंह ने जिन खिलाड़ियों का जिक्र किया है उन सभी ने आईपीएल 2023 में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजियों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. गिल ने गुजरात टाइटंस के लिए अब तक खेले 15 मैचों में 722 रन बनाए हैं. ऋतुराज चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 15 मैचों में 564 रन बना चुके हैं. रिंकू सिंह ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए 14 मैच में 474 रन बनाए. वहीं, तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए 10 मैच खेलते हुए 300 रन बना लिए हैं.
जरूर पढ़ें