IPL 2025 Auction: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए इस बार मेगा ऑक्शन होने वाला है. इस ऑक्शन को लेकर जितनी फैंस में उत्सुकता है उतनी है पूर्व क्रिकेटर्स में भी है. फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स की इसमें भी दिलचस्पी है कि नियमों में बदलाव होने के बाद फ्रेंचाइजी किन खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने वाली हैं. इस लेकर कई दिग्गज क्रिकेटर्स अपनी राय भी रखते रहते हैं. इस बीच अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा को लेकर बयान दिया है कि अगर वह ऑक्शन में उतरते हैं तो क्या होगा.
क्या बोले हरभजन?
हरभजन सिंह का कहना है कि ऑक्शन में पूर्व मुंबई इंडियंस कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदगी इस इवेंट को और भी रोमांचक बना देगी. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके भज्जी ने कहा कहा कि अगर रोहित शर्मा ऑक्शन में आते हैं तो टीमों को उनके लिए बोली लगाते देखना दिलचस्प होगा. बता दें कि ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को ऑक्शन से पहले छोड़ सकते हैं.
‘कई टीमें लाइन में होंगी’
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए हरभजन ने कहा, ‘यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित उन्हें रिटेन किया जाएगा या नहीं. अगर वह ऑक्शन पूल में जाते हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम उनके लिए बोली लगाती है. मुझे यकीन है कि कई टीमें इसी तरह सोच रही होंगी.’ आगे बात करते हुए इस पूर्व ऑफ स्पिनर ने रोहित की कप्तानी की बहुत तारीफ की और कहा कि उनमें अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है.
‘मोती रकम मिलेगी’
रोहित की कप्तानी की तरफ करते हुए हरभजन ने कहा, ‘रोहित शर्मा एक लीडर और खिलाड़ी के तौर पर कमाल के हैं. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी, बेहतरीन कप्तान और लीडर हैं. वह एक मैच विजेता प्लेयर हैं. 37 साल की उम्र में भी उनमें अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है. अगर रोहित ऑक्शन में उतरते हैं तो उन्हें बड़ी रकम मिलेगी. ऑक्शन को देखना रोमांचक होगा.’
क्या MI छोड़ेंगे रोहित शर्मा?
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आगामी सीजन के लिए नए नियमों की घोषणा की है और टीमों को अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ियों और अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ियों रिटेन रखने की अनुमति दी है. जैसे ही यह घोषणा की गई इस बात की अटकलें लगाई जाने लगीं कि क्या रोहित 2024 सीजन के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपने के बाद MI में बने रहेंगे? कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि यह सलामी बल्लेबाज टीम के फैसले से खुश नहीं थे. हालांकि, इन दावों में कितनी सच्चाई यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा.