Harbhajan Singh raised questions on Rohit Sharma Cheteshwar Pujara pointed Hitman mistake | हरभजन सिंह का टीम इंडिया पर करारा प्रहार, रोहित शर्मा पर उठाए सवाल, पुजारा ने बताई हिटमैन की गलती

admin

Harbhajan Singh raised questions on Rohit Sharma Cheteshwar Pujara pointed Hitman mistake | हरभजन सिंह का टीम इंडिया पर करारा प्रहार, रोहित शर्मा पर उठाए सवाल, पुजारा ने बताई हिटमैन की गलती



Harbhajan Singh Rohit Sharma Cheteshwar Pujara: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एडिलेड में दूसरे टेस्ट में टीम में वापसी की. वह पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. उनकी अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह ने टीम की कप्तानी की थी. भारत ने पर्थ में खेले गए मुकाबले को अपने नाम किया था. रोहित की वापसी अच्छी नहीं रही और टीम को एडिलेड में हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद से वह आलोचकों, पूर्व क्रिकेटरों और क्रिकेट एक्सपर्ट के निशाने पर हैं.
रोहित शर्मा को लेकर हरभजन चिंतित
भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रोहित शर्मा की कप्तानी और बल्लेबाजी पर चिंता जाहिर की है. स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए हरभजन ने कहा, ”जब इतना बड़ा खिलाड़ी रन नहीं बनाता है, तो यह चिंता का विषय बन जाता है.” रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. इस कारण टीम के साथ शुरू में ऑस्ट्रेलिया नहीं आ पाए थे.
एडिलेड में फेल हुए हिटमैन
हिटमैन एडिलेड में दो पारियों में सिर्फ 3 और 6 रन ही बना पाए.  कप्तान ने ओपनिंग नहीं करने का फैसला किया था. वह केएल राहुल को ओपनिंग में बरकरार रखना चाहते थे. राहुल ने पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ दूसरी पारी में 201 रन की साझेदारी की थी. हालांकि, दूसरे मैच में वह सफल नहीं हो पाए. राहुल ने पहली पारी में 37 और दूसरी पारी में 7 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: ‘इंडिया नहीं…’, शाहिद अफरीदी की गीदड़भभकी, चैंपियंस ट्रॉफी पर दे दिया बेतुका बयान
हरभजन ने क्या कहा?
हरभजन ने कहा, ”हम जानते हैं कि रोहित में शानदार क्षमता है और उन्होंने भारत के लिए काफी रन बनाए हैं. उन्होंने इस मैच और पिछली सीरीज में भी रन नहीं बनाए. जब ​​रन नहीं बनते हैं, तो दबाव बल्लेबाज पर आता है. हम नहीं चाहते कि भारतीय कप्तान पर खुद रन बनाने का दबाव हो, क्योंकि इससे उनकी कप्तानी भी प्रभावित हो सकती है. हमें उम्मीद है कि वह फॉर्म में वापस आएंगे.”
ये भी पढ़ें: IND vs AUS Test: खूंखार फास्ट बॉलर ने एडिलेड में किया बड़ा कारनामा, कपिल देव से निकल गया आगे
पुजारा ने बताई रोहित की गलती
इस दौरान भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा, ”वह (रोहित) पहली पारी में एलबीडब्लू आउट हो गए और दूसरी पारी में उन्होंने अपना स्टांस खोला, इसलिए वे वहां बोल्ड हो गएय उन्हें उस लाइन पर थोड़ा और काम करना होगा, क्योंकि उसी स्पॉट से वे अंदर आने वाली गेंद पर एलबीडब्लू हो रहे हैं और बाहर जाने वाली गेंद पर बोल्ड हो रहे हैं. थोड़ी चिंता है. एक भारतीय प्रशंसक के रूप में मैं चाहता हूं कि रोहित जल्द से जल्द अपनी फॉर्म हासिल करें. जैसा कि भज्जू पा (हरभजन) ने कहा कि कप्तान की बल्लेबाजी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उनकी कप्तानी को भी प्रभावित करती है. मैं रोहित के आउट होने के तरीके से थोड़ा चिंतित हूं.”



Source link