Mohammed Siraj vs Travis Head: एडिलेड टेस्ट में भारत को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. पर्थ में पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद टीम इंडिया को बड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस मैच के दौरान मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड के बीच भिड़ंत हुई थी. उसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. आईसीसी ने दोनों खिलाड़ियों पर कड़ा एक्शन लेते हुए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया.
‘ICC खिलाड़ियों पर थोड़ा सख्त है’
सिराज पर आईसीसी द्वारा लगाए गए जुर्माने से भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह काफी नाराज हुए. उन्होंने कहा कि आईसीसी ने काफी सख्ती दिखा दी. हरभजन ने कहा, ”मुझे लगता है कि ICC खिलाड़ियों पर थोड़ा सख्त है. ये चीजें मैदान में होती हैं. जाहिर है, जो हुआ उसे भूल जाओ और आगे बढ़ो. खिलाड़ियों ने सुलह कर ली है और एक-दूसरे से बात की है.”
ये भी पढ़ें: विनोद कांबली को कितनी पेंशन देती है BCCI? सचिन तेंदुलकर से 20 हजार कम
हरभजन की टीम इंडिया को सलाह
हरजभन ने अगले टेस्ट पर टीम इंडिया को ध्यान देने के लिए कहा है. उन्होंने कहा, ”वैसे भी ICC ने ICC होने के नाते खिलाड़ियों पर जुर्माना लगा दिया है. चलो अब इसे एक तरफ रख देते हैं और आगे बढ़ते हैं जो जाहिर तौर पर ब्रिस्बेन है. चलो इन सभी विवादों के बजाय क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करते हैं. बहुत हो गया.”
ये भी पढ़ें: खतरे में रोहित शर्मा की कप्तानी? जसप्रीत बुमराह को लेकर घिरे हिटमैन, पूर्व ओपनर ने उठाए सवाल
क्या था पूरा मामला?
एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम के सामने ट्रेविस हेड दीवार बन गए. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की जमकर क्लास ली, जिसमें सिराज भी शामिल थे. हेड ने सिराज की जमकर कुटाई की, लेकिन जब मोहम्मद सिराज ने उनक विकेट लिया तो काफी आक्रामक नजर आए. दोनों के बीच झड़प देखने को मिली. मैच के बाद ट्रेविस हेड ने सिराज के लिए कहा कि उन्होंने सिराज की तारीफ की और तेज गेंदबाज ने उनके लिए खराब व्यवहार किया. वहीं, सिराज ने हेड के बयान को खारिज करते हुए खुलासा किया कि हेड ने उन्हें अपशब्द कहे. अब दोनों प्लेयर्स पर आईसीसी का हंटर चला है.