हार की हद हुई पार… बाबर आजम सबसे बड़े गुनेहगार, बना दिया शर्मनाक रिकॉर्ड| Hindi News

admin

हार की हद हुई पार... बाबर आजम सबसे बड़े गुनेहगार, बना दिया शर्मनाक रिकॉर्ड| Hindi News



Pakistan vs New Zealand: कराची में पाकिस्तान की हार की हद पार हो चुकी है. ट्राई सीरीज फाइनल में हार का हिसाब करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 19 फरवरी को न्यूजीलैंड से नाक कटा ली. फील्डिंग, बॉलिंग और बैटिंग हर तरह से पाकिस्तान टीम भीगी बिल्ली साबित हुई. 321 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम को 60 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के सबसे बड़े गुनहगार बाबर आजम साबित हुए जिन्होंने वनडे सबसे धीमी फिफ्टी के शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिए. 
न्यूजीलैंड की तरफ से दो शतक
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की तरफ से दो बल्लेबाजों ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़ी. सलामी बल्लेबाज विल यंग ने 107 रन की शानदार पारी को अंजाम दिया. इसके बाद टॉम लेथम ने खूंटा गाड़ लिया. उन्होंने नाबाद 118 रन की नाबाद पारी खेल टीम को 320 के स्कोर तक पहुंचा दिया. ग्लेन फिलिप्स ने भी बहती गंगा में हाथ धोए और 39 गेंद में 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 61 रन ठोक दिए. 
बाबर आजम ने कटाई नाक
बाबर आजम लंबे समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में बाबर का बल्ला उनकी टीम के लिए ही काल साबित हो गया. टूर्नामेंट के इतिहास में रन का पीछा करते हुए 60 या उससे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में, बाबर की पारी हारने के बाद पांचवीं सबसे धीमी पारी है. बाबर हारे हुए मैच में पीछा करते हुए दूसरा सबसे खराब स्ट्राइक-रेट था. उन्होंने 81 गेंद में अर्धशतक ठोका, यह उनके करियर का पाँचवाँ सबसे धीमा अर्धशतक रहा. इससे पहले 86, 84 और 82 गेंदों में उन्होंने अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. बाबर के बल्ले से 90 गेंद में 64 रन बनाए. 
ये भी पढ़ें… IND vs BAN: 3 नहीं.. दुबई में उतरेंगे दो स्पिनर्स, रोहित शर्मा ने किया कंफर्म, किसका कटेगा पत्ता?
सलमान-खुशदिल की मेहनत बेकार
बाबर आजम ओपनिंग करने उतरे थे और पूरा खेल बिगाड़ गए. जिसके चलते मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों पर प्रेशर डबल दिखा. सलमान अली आगा ने 28 गेंद में 42 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल मैच में जान डाल दी. वहीं, खुशदिल शाह ने भी 49 गेंद में ताबड़तोड़ 69 रन ठोके, लेकिन मेहनत बेकार गई. पाकिस्तान अंत में 260 के स्कोर पर ही सिमट गई. हालांकि, दोनों बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड की सांसे अटका दी थीं. 



Source link