हार के गम के बीच मुंबई इंडियंस के लिए आई बुरी खबर! BCCI ने हार्दिक पांड्या को सुना दी बड़ी सजा| Hindi News

admin

हार के गम के बीच मुंबई इंडियंस के लिए आई बुरी खबर! BCCI ने हार्दिक पांड्या को सुना दी बड़ी सजा| Hindi News



IPL 2025, Hardik Pandya Fined: गुजरात टाइटंस (GT) ने शनिवार को खेले गए आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 36 रन से हरा दिया. मुंबई इंडियंस (MI) को IPL 2025 सीजन में अपने शुरुआती दोनों ही मैचों में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मिली हार के गम के बीच मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए अचानक एक बुरी खबर सामने आ गई है. हार्दिक पांड्या को अपनी एक गलती की वजह से 12 लाख रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है.
हार के गम के बीच मुंबई इंडियंस के लिए आई बुरी खबर
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ IPL मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. मुंबई इंडियंस (MI) टीम की सजा अकेले हार्दिक पांड्या को भुगतनी पड़ी है. आईपीएल ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि स्लो ओवर रेट के लिए मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या पर जुर्माना लगाया गया है.
BCCI ने हार्दिक पांड्या को सुना दी बड़ी सजा
बयान के अनुसार, ‘यह आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के स्लो ओवर रेट से जुड़े अपराध से संबंधित नियम 2.2 के तहत उनकी टीम का IPL 2025 सीजन में पहला अपराध था, इसलिए हार्दिक पांड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.’ इस मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अहमदाबाद की काली मिट्टी वाली पिच पर 196 रन बनाए. मुंबई इंडियन्स को लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष करना पड़ा और अंततः उनकी टीम 6 विकेट पर 160 रन ही बना सकी.
मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी हार
गुजरात टाइटंस (GT) ने मौजूदा IPL सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की. यह मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी हार थी और टीम ने अभी अंकों का खाता नहीं खोला है. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ हार के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम ने काफी गलतियां की और पेशेवर रवैया नहीं दिखाया. हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा, ‘कुछ गलतियां हुईं, हम मैदान में काफी पेशेवर नहीं थे, जिसकी वजह से हमें शायद 20-25 रन का नुकसान हुआ. उन्होंने (टाइटंस के सलामी बल्लेबाजों) पावरप्ले में सही काम किया, उन्होंने ज्यादा जोखिम वाले शॉट नहीं खेले, उन्होंने काफी रन बनाए और इससे हम बैकफुट पर आ गए.’



Source link