MI vs SRH: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ही नहीं बल्कि हैदराबाद की टीम भी हार के जाल से निकलने में कामयाब नहीं हो पा रही है. जैसे-तैसे इस टीम को 7 में से 2 मैच नसीब हुए. वापसी की उम्मीद से उतरी कमिंस एंड कंपनी को वानखेड़े में भी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद कमिंस निराश दिखे. मुंबई की टीम ने एकतरफा अंदाज में हैदराबाद को 4 विकेट से करारी शिकस्त दे दी.
वानखेड़े में नहीं चला बैटिंग का जादू
हैदराबाद की टीम सबसे खतरनाक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है. लेकिन वानखेड़े के मैदान पर इस टीम के धुरंधरों का जादू फेल नजर आया. अभिषेक शर्मा ने 40 रन की पारी खेली जबकि क्लासेन ने 37 रन बनाए और टीम की लाज बचाई. ट्रेविस हेड 28 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे. धीमी बल्लेबाजी के चलते टीम स्कोरबोर्ड पर 162 रन लगाने में कामयाब हुई. जवाब में मुंबई ने टॉप ऑर्डर की शानदार पारियों के दम पर टारगेट को 11 गेंद रहते हासिल कर लिया.
क्या बोले कमिंस?
पैट कमिंस ने मैच के बाद कहा, ‘यह सबसे आसान विकेट नहीं था. कुछ रन कम थे, हम बल्ले से कुछ और रन बनाना चाहते थे. मुश्किल विकेट, जब आप यहां आते हैं तो आप उम्मीद करते हैं कि यह वास्तव में आउटफील्ड तेज होगा लेकिन ऐसा नहीं था. उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, हमारे कई हिटिंग क्षेत्रों को ब्लॉक कर दिया. मुझे लगा कि हमने अपने सभी बेस कवर कर लिए हैं, 160 के साथ आपको लगता है कि आप थोड़े कम हैं.’
ये भी पढ़ें… MI vs SRH: जीत की पटरी पर लौट रही मुंबई… वानखेड़े में लहराया परचम, हैदराबाद का हाल बेहाल
निराश दिखे कमिंस
उन्होंने आगे कहा, ‘हमने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया. हमें लगा कि हमें विकेट चाहिए, हमारे पास डेथ बॉलिंग के लिए बहुत कुछ था. हम जानते थे कि इम्पैक्ट प्लेयर 1-2 ओवर गेंदबाजी करेगा, इसलिए हमने राहुल को चुना. फाइनल में जगह बनाने के लिए आपको घर से बाहर अच्छा खेलना होगा, दुर्भाग्य से इस सीजन में अब तक यह क्लिक नहीं हुआ है. हमारे पास एक छोटा ब्रेक है और हम फिर से वापसी करने की कोशिश करेंगे.’