Hapur News: सुर्खियों में आने के लिए स्टंटबाजी का यह चस्का जानलेवा है, Viral Video News

admin

Hapur News: सुर्खियों में आने के लिए स्टंटबाजी का यह चस्का जानलेवा है, Viral Video News



रिपोर्ट : अभिषेक माथुर

हापुड़. इन दिनों स्टंट के मामले सुर्खियों में हैं. आए दिन युवा जान जोखिम में डालकर स्टंट कर रहे हैं और उनके वीडियो वायरल कर रहे हैं. जिले से एक वीडियो ऐसा सामने आया है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ युवा नाव और बोट पर सवार होकर स्टंटबाजी कर रहे हैं. युवाओं का यह स्टंट उनके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता था. शुक्र है कि किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो हापुड़ जिले के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र का है. यहां ब्रजघाट में गंगा की लहरों पर युवा नाव और बोट से खतरनाक स्टंटकर रहे हैं. एक युवक नाव की छत पर ही बैठा हुआ है. वहीं दूसरे वीडियो में बोट को युवा न सिर्फ तेजी से चला रहे हैं, बल्कि गंगा की लहरों पर उछाल भी रहे हैं. युवाओं के इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.

शुक्र है कि कोई हादसा नहीं हुआ

ब्रजघाट में गंगा की लहरों पर नाव और बोट को तेजी से चलाकर उछाल रहे युवाओं के इस स्टंट का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों की यही प्रतिक्रिया दिखी कि शुक्र है, कोई हादसा नहीं हुआ. लोगों का कहना है कि जिस तरह से गंगा के बीचों-बीच ये स्टंटबाजी की जा रही है, काफी खतरनाक है. वायरल होने के लिए युवाओं की यह खतनाक स्टंटबाजी ठीक नहीं है.

प्रशासन ने नहीं ली कोई सुध

ब्रजघाट में किसी भी तरह का कोई हादसा न हो, इसके लिए पुलिस और प्रशासन अलर्ट रहते हैं. प्रशासन समय-समय पर वहां रहनेवाले नाविकों और आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन भी जारी करता है. लेकिन वायरल हुए इस वीडियो का प्रशासन ने कोई संज्ञान नहीं लिया है और न ही स्टंट करने वाले युवाओं के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई की पहल की गई है. प्रशासनिक अधिकारी इस वीडियो से अंजान बने हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Hapur News, Police action, River GangaFIRST PUBLISHED : April 18, 2023, 19:01 IST



Source link