अभिषेक माथुर/ हापुड़. उत्तर प्रदेश में आलू के बाद अब टमाटर की कीमतें किसानों को रुला रही हैं.लगातार टमाटर के दामों में कमी आ रही है. टमाटर के दामों में इन दिनों इतनी गिरावट है कि किसानों को मुनाफा तो दूर उनका भाड़ा भी नहीं निकल पा रहा है. हापुड़ जिले की थोक मंड़ी में टमाटर 3 रूपये किलो बिक रहा है. इस दाम में किसानों को लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रहा. जिले में किसान बड़ी मात्रा में टमाटर का उत्पादन करते हैं. हालत यह है कि किसान को टमाटर मंड़ी में लाने का भाड़ा भी नहीं मिल पा रहा है.हापुड़ के सिमरौली गांव में रहने वाले किसान संजय कुमार ने बताया कि मंड़ी में हालात यह है कि टमाटर की एक कैरेट 70 और 80 रूपये में बिक रही है. एक कैरेट में 25 किलो टमाटर आता है. किसान इस बदहाली के लिए केन्द्र सरकार की नीतियों को जिम्मेदार बता रहे हैं.सस्ते टमाटर से आम लोगों को राहतमहंगाई की मार झेल रही जनता को टमाटर की कीमतों के कारण राहत है. सब्जियों और दालों में टमाटर के उपयोग से स्वाद बढ़ जाता है. टमाटर के बिना सलाद भी अधूरा है. गर्मियों में टमाटर का सलाद जमकर खाया जाता है. टमाटर से आम लोगों को राहत मिल गई. लेकिन किसानों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. टमाटर की कीमतों से किसान बहुत दुःखी हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 01, 2023, 20:57 IST
Source link