हापुड़ फैक्ट्री धमाके में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 13, मजदूरों के गांव में मातम, ठेकेदार पर दर्ज हुआ केस

admin

हापुड़ फैक्ट्री धमाके में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 13, मजदूरों के गांव में मातम, ठेकेदार पर दर्ज हुआ केस



हापुड़. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के भंडेरी गांव के झुलसे दो और युवकों की मौत हो गई. हापुड़ के धौलाना में हुए विस्फोट में झुलसी युवकों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. जिनके शवों का शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया है. हापुड़ फैक्ट्री में हुए धमाके में अब तक 13 मजदूरों की मौत हो चुकी है. वहीं पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गांव के ही ठेकेदार पर केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि वह इन सभी मजदूरों को सौंदर्य प्रसाधन के कारखाने में काम करने के बहाने ले गया और पटाखा फैक्ट्री में काम पर लगवा दिया.
जानकारी के अनुसार धौलाना के एक पटाखा कारखाने में विस्फोट हुआ था. इसके बाद शाहजहांपुर धमाके में मरने वालों की संख्या 13 हो गई है. दो युवकों के अंतिम संस्कार के समय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कोलाघाट पर मौजूद रहे. पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि भंडेरी गांव के निवासी रामनरेश की ओर से ग्रामीणों को सौंदर्य प्रसाधन कारखाने में काम करने के बहाने हापुड़ ले जाकर पटाखा फैक्ट्री में काम पर लगा दिया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी ठेकेदार अमित कुमार के खिलाफ थाना कांट में रिपोर्ट दर्ज की है.
ठेकेदार पर धोखाधड़ी का केसदर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके भाई अनिल, प्रेमपाल बेटा राघवेंद्र और भांजे छविराम की धौलाना में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने के चलते मौत हो गई है. ठेकेदार ने उसके धोखाधड़ी करके हमारे परिवार के सदस्यों को पटाखा फैक्ट्री में काम पर लगावा दिया. इसी परिवार के सनोज की इलाज के दौरान दिल्ली के अस्पताल में मौत हो जाने से अब एक परिवार में मृतक संख्या 5 हो गई है. मृतक राघवेंद्र का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मृतक राघवेंद्र तथा अन्य मजदूर पटाखा कारखाने में पटाखे बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
मृतकों के परिजनों को दिया जमीन का पट्टाअपर जिलाधिकारी गिरिजेश कुमार चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह के निर्देश पर मृतकों के गांव में 3 टीमें लगा दी गई हैं, जिनकी संतुति पर 10 मृतकों के परिजनों को लगभग 200 मीटर की जमीन का पट्टा दिया गया है. मृतकों के परिजनों को पारिवारिक लाभ का भी 30 हजार रुपए प्रत्येक को दिया गया है. उन्होंने बताया कि समाज कल्याण की ओर से विधवा पेंशन आदि के लिए लगाई गई टीम भी मौके पर कार्रवाई कर रही है. मृतकों के परिजनों को वृद्धावस्था विधवा पेंशन का भी लाभ दिया जाएगा.
गांव में छाया मातमभंडेरी गांव के प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि भंडेरी गांव के सनोज 19 तथा चड़रिया गांव के शिवम 22 का दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था और उनका शव बृहस्पतिवार रात में गांव पहुंचा तो गांव में एक बार फिर से चीखें ही चीखें सुनाई देने लगी. भंडेरी के सर्वेश 20, अनिल 39, भूले 45, रामू 20, अनूप 20, प्रेमपाल 30, छविराम 30, इरफान 20, राघवेंद्र 18 तथा नूर हसन 22 के शव एक साथ हापुड़ से लाए गये थे, जिनका भी अंतिम संस्कार कर दिया गया था. गांव में दो और मौतें हो जाने के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Hapur News, UP newsFIRST PUBLISHED : June 10, 2022, 20:14 IST



Source link